Iran Israel War: जयशंकर ने इजराइल और ईरान के विदेश मंत्री से की बात, तनाव पर जताई… – भारत संपर्क


कितना ताकतवर है इजराइल?
इजराइल ने ईरान के हमले को रोकने में सफल रही अपनी हवाई रक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि इसने देश की ओर दागे गए 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल में से 99 प्रतिशत को नाकाम कर दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मिसाइल को हमने बीच में ही मार गिराया. हम जीतेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉशिंगटन में कहा कि अमेरिकी सेना ने लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की मदद की. ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट एक मालवाहक जहाज पर धावा बोला और उसे जब्त कर लिया. ईरान की सरकार संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने जहाज जब्त किये जाने की पुष्टि की है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष इजराइल काट्ज और ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान के साथ टेलीफोन पर बात की. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के मद्देनजर एअर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. पढ़ें ईरान और इजराइल से जुड़ी दिनभर के बड़े अपडेट…