जापोरिजिया में यूक्रेन ने की गोलाबारी, 16 लोगों की मौत, घायलों में से 12 की हालत… – भारत संपर्क


रूस यूक्रेन जंग.
यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिजिया क्षेत्र में यूक्रेनी गोलाबारी में 16 लोग मारे गए हैं. इस हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है. यह क्षेत्र वर्तमान में रूस के कब्जे में है. एक रूसीअधिकारी ने रविवार को कहा कि टोकमक शहर पर यूक्रेन की सेना की गोलाबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
क्षेत्र में मॉस्को में स्थापित शीर्ष अधिकारी येवगेनी बालित्स्की ने टेलीग्राम पर कहा कि गोलाबारी में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है. जापोरिजिया उन चार यूक्रेनी क्षेत्रों में से एक है जिन पर आंशिक रूप से रूसी सेना ने कब्ज़ा कर लिया है. बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद मॉस्को ने उस पर कब्ज़ा कर लिया था.
खबर अपडेट की जा रही है…