उज्जैन: लाठी, पाइप सरिया…. जो मिला उससे पीटा, शादी समारोह बना अखाड़ा, बुल… – भारत संपर्क

0
उज्जैन: लाठी, पाइप सरिया…. जो मिला उससे पीटा, शादी समारोह बना अखाड़ा, बुल… – भारत संपर्क

गंभीर रूप से घायल युवक
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में विवाह समारोह के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात विवाह समारोह के दौरान दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के चलते सामने वाले पक्ष के लोगों ने समारोह के दौरान लाईट बंद कर दी. विवाह स्थल पर लट्ठ, पाईप और अन्य हथियारों से दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. हमला करने के बाद आरोपी भाग निकले. पाचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटिया थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि रविवार रात विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था. शादी में पास के ही गांव राजूखेड़ी के रहने वाले राजाराम अपने चार बेटों कमल, प्रकाश, मोहन और अरुण के साथ शामिल होने गए हुए थे. विवाह समारोह के बीच उनका विवाद नजदीक के गांव में रहने वाले उनके रिश्तेदार रमेश, जीवन, जितेन्द्र और उसके परिजनों से हो गया.
विवाद के चलते रमेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादी समारोह में बिजली बंद की और इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लट्ठ, पाईप और सरिये से राजाराम और उसके बेटों पर हमला कर दिया. इस दौरान शादी समारोह में भगदड़ की स्थिति बन गई. हमले में राजाराम और उसके बेटे घायल हो गए. वारदात करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले.
ये भी पढ़ें

तीन लोगों का आईं गंभीर चोटें
गांव में हुए हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में तीन लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं. पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि अभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
सभी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर घटिया थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश के साथ ही कुछ टीम उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापामारी की कार्रवाई की गई है.
घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
राजाराम और उसके बेटे कमल, प्रकाश, मोहन और अरुण पर हमला हो गया था, जिसमें राजाराम और उसके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विवाह समारोह के दौरान गंभीर घायलों को तुरंत कुछ लोग जिला अस्पताल लेकर आए. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि राजाराम और उसके बेटों की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.
हमले से शादी में मच गई अफरा-तफरी
शादी में राजाराम के परिवार पर हुए हमले से सभी लोग घबरा गए. किसी को यह पता नहीं चला कि यह हमला क्यों किया गया? राजाराम और उसके परिवार को इस तरह बेदर्दी से क्यों पीटा गया? पुलिस और पीड़ित समेत हर कोई यह जानना चाहता है कि विवाद का कारण आखिर क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …