‘जो मर्जी हो खाओ, लेकिन दिखाने की क्या जरूरत’, तेजस्वी के नवरात्र में मछली…

0
‘जो मर्जी हो खाओ, लेकिन दिखाने की क्या जरूरत’, तेजस्वी के नवरात्र में मछली…
'जो मर्जी हो खाओ, लेकिन दिखाने की क्या जरूरत', तेजस्वी के नवरात्र में मछली खाने पर राजनाथ का हमला

राजनाथ सिंहImage Credit source: Facebook

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए नवरात्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने के विवाद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मछली खाकर क्या संदेश देना चाहते हैं? यदि कुछ खाते हैं, तो फिर दिखाने की क्या जरूरत है. वह लालू यादव से कहेंगे कि ऐसे लोगों को संभालिए.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये ‘राजनीति’ शब्द अपना अर्थ भी खो बैठा है और अपना भाव भी खो बैठा है. ये (आरजेडी) कहते हैं कि हम बड़े पिछड़ों के पक्षघर हैं? सच्चाई ये है कि ये पिछड़ों के दुश्मन हैं.”

उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोग क्या बोल रहे हैं? सरकार बनते ही पीएम मोदी को जेल में डाल देंगे? जो लोग खुद ही जेल में हों, कोई बेल पर हों वो मोदी जी को जेल भेजेंगे? इस तरह की बातें करने वालों को जनता अस्वीकार कर देगी.

ये भी पढ़ें

राजनाथ का तेजस्वी पर हमला

उन्होंने कहा कि क्या हो गया है लालू जी को? उनके परिवार के लोग क्या बोल रहे हैं कि सरकार बनेगी तो मोदी को जेल भेज देंगे, न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सारी दुनिया बोल रही है कि तीसरी बार भी देश का प्रधानमंत्री जो शख्स बनने जा रहा है. उस शख्स का नाम नरेंद्र मोदी है. चुनाव तो औपचारिकता है, देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि जो हम लोगों ने कहा है. वह सब किया है. हमने धारा 370 समाप्त करने की बात कही थी. संसद में कानून पारित कर दिया. अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, हम कह रहे थे और आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया है और 22 जनवरी को पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है.

जो वादा किया, उसे पूरा किया

उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है. भारत में रामराज के आगाज को अब दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है. राम राज किसे कहते हैं. राम राज उस राज्य को कहते हैं. जिसमें हर व्यक्ति को दायित्व और कर्तव्य बोध हो. अधिकार बोध नहीं है. हर नागरिक में भाव पैदा हो कि भारत का मस्तक देश में ऊंचा रहेगा.

राजनाथ ने कहा कि हम लोगों ने कहा कि हम तीन तलाक प्रथा को समाप्त करेंगे. हमने जिंदगी में कभी जात, पंथ और धर्म की राजनीति नहीं की है. जिंदगी भर मानवता की राजनीति की है. किसी भी धर्म की माता और बहन के साथ जुल्म होगा, चाहे कोई भले ही उन्हें माफ कर दें, बीजेपी उसे माफ नहीं करेगी. महिलाओं पर कितना जुल्म हो रहा था. तीन बार तालाक कहने पर तालाक मिल जाता था. एनडीए कभी इसे स्वीकार नहीं करेगी. राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क