सीमेंट इंडस्ट्री पर राज करने की तैयारी में अडानी ग्रुप, अब…- भारत संपर्क

0
सीमेंट इंडस्ट्री पर राज करने की तैयारी में अडानी ग्रुप, अब…- भारत संपर्क
सीमेंट इंडस्ट्री पर राज करने की तैयारी में अडानी ग्रुप, अब इस बड़ी कंपनी के साथ किया डील

गौतम अडानी(फाइल)

अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर का किंग बनने के लिए तेजी से काम कर रही है. पहले वह अपना प्लान भी पेश कर चुकी है कि कैसे वह आने वाले कुछ सालों में इस सेक्टर में मोटा निवेश करेगी. गौतम अडानी की अगुवाई वाली अडानी समूह ने वित्त वर्ष 2027-28 तक भारतीय सीमेंट बाजार में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. इस दिशा में अब कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाया है.

अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने तमिलनाडु के तूतीकोरीन में माई होम समूह की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट को 413.75 करोड़ रुपए में खरीदेगी. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि माई होम समूह की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण करने के लिए एक डील साइन की गई है. जिस यूनिट को ग्रुप खरीद रही है उसकी क्षमता 1.5 एमटीपीए है.

इतनी बड़ी होगी ये डील

बयान के अनुसार, 413.75 करोड़ रुपए के कुल मूल्य पर अधिग्रहण से तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी बाजारों में कंपनी को पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी. अडानी समूह के सीमेंट व्यवसाय के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि बुनियादी ढांचे और भौगोलिक लाभों के अलावा अंबुजा सीमेंट्स को मौजूदा डीलर नेटवर्क भी मिलेगा. कंपनी वर्तमान कर्मचारियों को बनाए रखेगी, जिससे इस बदलाव को सुचारु रूप से अंजाम देने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें

अभी इन दो कंपनी को लीड कर रहा ग्रुप

समूह के पास अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड का मालिकाना हक है. अंबुजा सीमेंट ने कहा कि अडानी का सीमेंट कारोबार आंतरिक संसाधनों के जरिए अपने त्वरित पूंजीगत खर्च कार्यक्रम को लागू करेगा और कर्ज मुक्त रहेगा. इसके अलावा अडानी समूह सीमेंट क्षमता विस्तार की रफ्तार भी बढ़ा रहा है और 16 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ इसके वित्त वर्ष 2027-28 तक 14 करोड़ टन प्रति वर्ष तक पहुंचने की उम्मीद है. अडानी समूह की कंपनी ने कहा है कि अडानी सीमेंट की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2027-28 तक मौजूदा 14 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होने का लक्ष्य है.

दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर है अडानी सीमेंट

इस समय अडानी सीमेंट, आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद इस सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी में से एक है. अडानी सीमेंट ने कहा कि उसके पास कुल 800 करोड़ टन का चूना पत्थर का भंडार है, जो सीमेंट उद्योग के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है. इसके अलावा उसकी फ्लाई ऐश मांग का 40 प्रतिशत हिस्सा दीर्घकालिक व्यवस्था के तहत उपलब्ध है और यह आंकड़ा 2028 तक बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा. भारतीय सीमेंट उद्योग के बारे में अडानी समूह ने कहा कि इसके 7-8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. अगर ऐसा हो जाता है तो इससे अडानी ग्रुप को इस सेक्टर में एक बड़ी बढ़त हाथ लग जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क