RPF में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी…

0
RPF में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी…
RPF में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी करें अप्लाई

RPF में कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. Image Credit source: RPF Facebook

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर भर्तियों लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. साथ ही आज 15, अप्रैल 2024 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए रेवले की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई 2024 है.

बता दें कि आरआरबी ने कांस्टेबल के 4208 और सब इंस्पेक्टर के 452 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या मांगी गई है और किस उम्र तक के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन पदों पर चयन कैसे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – 500 से अधिक पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

क्या मांगी गई है योग्यता?

कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ने 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं सब इंस्पेक्टर पदों के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं. अधिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

क्या होनी चाहिए उम्र? – सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं कांस्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ऐसे करें अप्लाई

  • अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
  • यहां RPF भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
  • मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

RPF Recruitment 2024 Notification

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक माप परीक्षा (पीएमटी) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. इसमें सफल कैंडिडेट को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क