मिडिल ईस्ट की टेंशन से मचा कोहराम, तीन दिन में हुआ 7.93 लाख…- भारत संपर्क

0
मिडिल ईस्ट की टेंशन से मचा कोहराम, तीन दिन में हुआ 7.93 लाख…- भारत संपर्क
मिडिल ईस्ट की टेंशन से मचा कोहराम, तीन दिन में हुआ 7.93 लाख करोड़ का नुकसान

बीते 3 कारोबारी दिनों में निवेशकों को 7.93 लाख करोड़ रुपए का नुकसान का नुकसान हो चुका है.

मिडिल ईस्ट की टेंशन के कारण बीते तीन दिनों में शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. खास बात तो ये है कि इस दौरान निवेशकों को 7.93 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. अगर बात आज की करें को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में ठीकठाक गिरावट देखने को मिली. जहां सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 125 अंक टूटकर बंद हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते तीन दिनों में शेयर बाजार में किस तरह की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

बांबे नेशनल स्टॉक बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को बीते तीन दिनों में करीब 2100 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 10 अप्रैल को सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड 75,038.15 अंकों के साथ क्लोज हुआ था. आज सेंसेक्स करीब 456.10 अंकों की गिरावट के साथ 72,943.68 अंकों पर बंद हुई. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में 2,094.47 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

निफ्टी को भी बड़ा नुकसान

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. 10 अप्रैल को निफ्टी 22,753.80 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुई थी. तब से इसमें 594 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर बात मंगलवार की करें तो निफ्टी में 125 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और ​22,147.90 अंकों पर बंद हुई है. इसका मतलब है कि तीन कारोबारी दिनों में निफ्टी को 2.66 फीसदी का नुकसान हो चुका है.

ये भी पढ़ें

निवेशकों को 7.93 लारख करोड़ रुपए का नुकसान

अगर बात निवेशकों के नुकसान की करें यह बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप बीते तीन कारोबारी दिनों में काफी गिरा है. 10 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ था. उसके बाद आज बीएसई का मार्केट कैप 7,93,529.61 करोड़ रुपए घटकर 3,94,25,823.46 रुपये (4750 अरब अमेरिकी डॉलर) पर आ गया है. जानकारों की मानें तो निवेशकों का ये नुकसान कम नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क| भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…| साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आरजे संपूर्ण शुक्ला पहुंचे…- भारत संपर्क| अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क