एक मुस्लिम लड़की के ‘विचार’ से अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में हंगामा, बदल डाली… – भारत संपर्क

0
एक मुस्लिम लड़की के ‘विचार’ से अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में हंगामा, बदल डाली… – भारत संपर्क
एक मुस्लिम लड़की के 'विचार' से अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में हंगामा, बदल डाली 'परंपरा'

दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने हर साल होने वाली ग्रेजुएशन स्पीच को इस साल कैंसिल कर दिया है.

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने हर साल होने वाली ग्रेजुएशन स्पीच को इस साल कैंसिल कर दिया है. स्पीच रद्द करने के पीछे की वजह इजराइल हमास विवाद बताया जा रहा है. क्योंकि सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों का इसको लेकर विवाद हो चुका है. लॉस एंजिल्स स्कूल ने बताया कि कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स की चौथे वर्ष की छात्रा असना तबस्सुम को ग्रेजुएशन वेलेडिक्टोरियन के रूप में चुना गया था. लेकिन कुछ छात्रों और पूर्व छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई थी.

वेलेडिक्टोरियन के रूप में असना तबस्सुम को दो सैल्यूटेटर्स के साथ करीब 65 हजार लोगों के सामने स्पीच देनी थी. लेकिन आखिरी वक्त में यूनिवर्सिटी की और से एक नोटिस जारी कर कहा गया कि इस साल का इवेंट ग्रेजुएशन स्पीच के बिना ही पूरा होगा.

क्यों कैंसिल की गई स्पीच?

यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट ड्रयू गजमैन ने घोषणा की है कि 10 मई को होने वाला समारोह बिना भाषण के ही पूरा होगा. स्टेटमेंट में गजमैन ने कहा कि स्पीच देने के लिए हुए चयन को लेकर कई दिनों से विवाद देखने को मिल रहा है, जिसने चिंताजनक रूप ले लिया है. बता दें कि असना तबस्सुम हमास गाजा विवाद पर खुले तौर पर फिलिस्तीन का समर्थन करती आई हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर कई इजराइल समर्थकों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

मुस्लिम छात्रा ने क्या कहा?

स्पीच देने से रोके जाने के बाद तबस्सुम ने कहा, “इस फैसले से बेहद निराश हूं कि यूनिवर्सिटी को इस्लामोफोबिया के आगे झुकना पड़ रहा है. फिलिस्तीन विरोधी अभ्यान का मकसद मेरी आवाज को चुप कराना है.” गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक तबस्सुम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लिंक है, जो फिलिस्तीन समर्थक पेज पर ले जाता है. जहां फिलिस्तीनी राज्य की मांग और इजराइल के कब्जे से मुक्ति पाने वाली बातें लिखी हैं.

कौन है असना तबस्सुम?

असना तबस्सुम दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की एक मुस्लिम छात्रा हैं. वे मूल रूप से दक्षिण एशिया से ताल्लुक रखती हैं और अमेरिकी नागरिक हैं. NBC न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह लॉस एंजिल्स के शहर चिनो हिल्स से हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क