मस्क की एप्लीकेशन पर कहां तक हुआ काम, दौरे से पहले आया बड़ा…- भारत संपर्क

0
मस्क की एप्लीकेशन पर कहां तक हुआ काम, दौरे से पहले आया बड़ा…- भारत संपर्क
मस्क की एप्लीकेशन पर कहां तक हुआ काम, दौरे से पहले आया बड़ा अपडेट

स्टारलिंक सर्विस को जल्द मिल सकती है मंजूरीImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के सैटेलाइट वेंचर स्टारलिंक की सैटकॉम एप्लीकेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. जानकारी के अनुसार स्टारलिंक के लाइसेंस आवेदन पर प्रक्रियागत कार्रवाई जारी है और सरकार इससे संबंधित सुरक्षा पहलुओं की पड़ताल कर रही है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और वित्तीय पहलू निर्धारित शर्तों एवं प्रावधानों के अनुरूप पाए गए हैं. इसके अलावा स्टारलिंक से स्वामित्व उद्घोषणा भी मिल गई है. घटनाक्रम से परिचित दो लोगों ने कहा कि फिलहाल लाइसेंस से संबंधित जांच-पड़ताल का काम जारी है और सुरक्षा पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.

सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट

मस्क के स्वामित्व वाले वेंचर स्टारलिंक ने भारत में सैटेलाइट कंयूनिकेशन (सैटकॉम) सर्विस शुरू करने के लिए भी आवेदन किया हुआ है. स्टारलिंक के पास धरती की निचली कक्षा में स्थापित 4,000 उपग्रहों का समूह है जिससे वह सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट सेवाएं मुहैया करा सकती है. टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के भी मालिक मस्क अगले हफ्ते भारत के दौरे पर आने वाले हैं. उनकी 21-22 अप्रैल की भारत यात्रा के दौरान कई बड़ी निवेश योजनाओं की घोषणा होने की उम्मीद है.

ईवी यूनिट भी लगाएंगे मस्क

मस्क की यह यात्रा देश में नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी की घोषणा होने के कुछ ही सप्ताह बाद हो रही है. इस नीति में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ देश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने वाली ईवी कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायतें दी जाएंगी. इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है.

ये भी पढ़ें

पिछले सप्ताह मस्क ने अपनी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी निर्धारित मुलाकात की पुष्टि की थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए उत्सुक हूं. इस यात्रा के दौरान सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस के लिए व्यावसायिक योजनाओं और अनुमोदन प्रक्रिया की प्रगति पर भी उत्सुकता से नजर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…