Former pakistan pm imran khan said army chief general asim munir involved in sending… – भारत संपर्क

0
Former pakistan pm imran khan said army chief general asim munir involved in sending… – भारत संपर्क
मेरी बीवी को जेल भिजवाने में सेना प्रमुख का हाथ... PAK के पूर्व पीएम इमरान खान का बड़ा आरोप

इमरान खान और उनकी बीवी. (फाइल फोटो)

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल भेजने में सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर शामिल हैं. दो टूक कहा है कि वो मुनीर को छोड़ेंगे नहीं. हालांकि, अभी तक पाकिस्तानी सेना ने इमरान के गंभीर आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अडियाला जेल में पत्रकारों से बातचीत में सेना प्रमुख पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा है, मेरी पत्नी को दी गई सजा में जनरल आसिम मुनीर सीधे तौर पर शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि बुशरा को दोषी ठहराने वाले जज ने कहा कि उन्हें यह फैसला देने के लिए मजबूर किया गया.

‘मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मुनीर को नहीं छोड़ूंगा’

इमरान ने कहा, अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मैं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. जब तक मैं जिंदा हूं मैं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. मैं उनके असंवैधानिक और अवैध कदमों का पर्दाफाश करूंगा. मुल्क में जंगल राज है. ये सब कुछ ‘जंगल का राजा’ कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पीटीआई को उपचुनाव लड़ने से रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खान के आधिकारिक अकाउंट पर इस संबंध में एक पोस्ट भी किया गया है. बताते चलें कि बुशरा बीबी (49 साल) को भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ खान के साथ अवैध निकाह के मामले में दोषी ठहराया गया है. उन्हें इस्लामाबाद में उनके बानी गाला निवास में हिरासत में रखा गया है.

‘मेरे बाथरूममें हिडन कैमरे लगाए गए हैं’

बता दें कि बीते दिनों बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके सबजेल के वॉशरूम में गुप्त कैमरे लगे हुए हैं. उनका कमरा और बाथरूम खराब है. उसमें हिडन कैमरे लगाए गए हैं. इससे पहले 2020 में पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने पिछली सरकार पर यही आरोप लगाए थे. हिरासत के दौरान उसके सेल और बाथरूम में कैमरे लगाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…