धूप की रोशनी से बच्चे को रखना चाहता था जिंदा, 8 महीने के मासूम ने भूख से तोड़ा दम |… – भारत संपर्क

0
धूप की रोशनी से बच्चे को रखना चाहता था जिंदा, 8 महीने के मासूम ने भूख से तोड़ा दम |… – भारत संपर्क
धूप की रोशनी से बच्चे को रखना चाहता था जिंदा, 8 महीने के मासूम ने भूख से तोड़ा दम

प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर क्रूरता और पागलपन आपने कभी सुना नहीं है तो रूस के एक व्यक्ति की ये कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए. 8 महीने के बच्चे को, जिसका खास तौर पर ख्याल रखा जाता है, उसे भूखा रखा. खाने के बजाए व्यक्ति ने उसे सिर्फ धूप दिखाई. परिणाम ये हुआ कि मासूम बच्चे ने भूख से दम तोड़ दिया. रूस के एक इनफ्यूसेंसर को खाना खिलाने के बजाय सूरज की रोशनी खिलाकर भूख से मारने के लिए 8 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी.

आरोपी मैक्सिम ल्युटी चाहता था कि उसका बेटा कोस्मोस को एक सुपरमैन बनाया जाए. आरोपी ने अपने बच्चे को को पूरी तरह से शाकाहारी भोजन खिलाया, जिसमें जामुन जैसे खाद्य पदार्थ शामिल थे. आरोपी का मानना था कि इसे खाने से शरीर के आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है. लेकिन अस्पताल ले जाते समय बच्चे की ‘निमोनिया और दुर्बलता’ से बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे पर कर रहा था प्रयोग

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, ल्युटी को ‘जानबूझकर गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने’ के लिए 8 साल की जेल की सजा मिलने से पहले इस साल मार्च में रिहा होने की उम्मीद थी. ल्युटी बच्चे पर प्रयोग करना चाहती थी. उसे पूरी तरीके से सूरज की रोशनी खिलाना चाहती थी, और फिर दूसरों को इसका विज्ञापन करना चाहती थी कि आप इस तरह खा सकते हैं.’

बच्चे को स्तनपान कराने से रोकता था

आरोपी ने अपने बच्चे पर इस प्रकार से क्रूरता की कि उसने अपनी पत्नी को बच्चे को स्तनपान कराने से भी रोक दिया. सनकी पति ने अपनी पत्नी को बच्चे को दूध न पिलाने के लिए मजबूर किया. पिता का मानना था कि सूरज बच्चे को दूध पिला रहा था.

ल्युटीने शुरू में इसका दोष अपने साथी पर मढ़ने की कोशिश की, जिसे पहले ही दो साल की सजा सुनाई जा चुकी है. आरोपी ने बताया कि बच्चे में आयरन की कमी के कारण उसकी मृत्यु हुई है. हालांकि, कोर्ट में केस चलने के बाद ये साबित हुआ कि आरोपी पिता ने अपने बेटे की हत्या की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…