ठेका मजदूरों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक…- भारत संपर्क
ठेका मजदूरों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कुसमुंडा (एटक) कार्यालय में मनाई गई, जिसमें संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया। जिसके पश्चात पार्टी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव एमएल रजक द्वारा किया गया। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि आज 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा है, भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान थे। उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। वे एक महान चिंतक ,समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्त, संपादक पत्रकार थे। डॉ अंबेडकर मजदूर एकता की हामी थे।वे शोषण और अन्याय से मजदूरों की मुक्ति चाहते थे सारे समाज में समता, समानता और भाईचारे की भावना देखना चाहते थे वे औरतों की समता, समानता और विकास के सबसे बड़े हामी थे।कोरबा के सभी क्षेत्रों में आए दिन भारी वाहनों से दुर्घटना हो रही है, प्रदूषण से लोग परेशान हैं। नगर निगम सफाई कर्मी, कचरा उठाने वाले कर्मचारी, ठेकेदारी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल रहा है। कोरबा के सभी तालाबों की साफ सफाई की जगह ठेकेदारों द्वारा उसे कब्जा किया जा रहा है। एनटीपीसी के भू विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, क्षतिपूर्ति से वंचित किया गया है। कोरबा जिला औद्योगिक नगरी है और यहां की जनता रेल सुविधाओं से वंचित है। सरकारी अस्पताल सरकारी स्कूल की स्थिति दयनीय है। सरकारी संस्थानों में निजीकरण, आउटसोर्स को रोकने पर कोई बात नहीं हो रही है। सहायक जिला सचिव रैवत प्रसाद मिश्र ने कहा कि बीबीसी के साथ डॉ अम्बेडकर के 1953 साक्षात्कार का 4 मिनट 53 सेकेंड का विडियो जरूर देखना चाहिये। डॉ अम्बेडकर कम्युनिस्ट व्यवस्था की बात करते हैं। डॉ संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। एमएल रजक ने डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज देश में कारपोरेट साम्प्रदायिक गठजोड़ की सरकार है, जिसकी नई उदारवादी नीतियों ने किसान मजदूर व आमजनता की रोजी रोटी पर हमला बोल रखा है। एस के त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान , धर्मनिरपेक्ष लोकतान्त्रिक गणराज्य को समाप्त करके तानाशाही फासीवादी निजाम कायम करना चाहती है। कार्यक्रम में उपस्थित सिदाम दास, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, एमके पांडे, कुरन राम, नरेश साहू , छत्रसाल सिंह, वेदराम, महेंद्र यादव, एस के त्रिपाठी, विनोद कुमार सहित अन्य ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। इसके उपरांत निर्णय लिया गया कि सभी सीनियर सदस्यों से चर्चा कर 8 मई से 20 मई के बीच विस्तारित बैठक रखी जाएगी।