10वीं पास युवक ने बना डाले 25 हजार फर्जी वोटर ID और आधार कार्ड… हुआ गिरफ्… – भारत संपर्क

0
10वीं पास युवक ने बना डाले 25 हजार फर्जी वोटर ID और आधार कार्ड… हुआ गिरफ्… – भारत संपर्क

बिहार से गिरफ्तार हुआ फर्जी आईडी और आधार कार्ड बनाने वाला शख्स
देश में लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच स्टेट सायबर क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जिन्होंने फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनाने वाले खेल का भंडाफोड़ कर दिया है. सायबर क्राइम टीम के मुताबिक, फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनाने वाला आरोपी केवल दसवीं पास है. इसने यूट्यूब से वीडियो देखकर करीब 25 हजार लोगों के फर्जी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बना डाले. इसके लिए वह प्रत्येक से सिर्फ 20 रुपये लेता था.
19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग फर्जी वोटर आईडी बनाने वाले लोगों पर पैनी नजर गड़ाए बैठे हैं. इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था, जिसके बाद स्टेट सायबर क्राइम मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है और फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर पुलिस ने इस आरोपी को बिहार के पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया है.
चलाता था वेबसाइट
आरोप है कि यह आरोपी फर्जी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बनाने के लिए एक वेबसाइट चलाता था. यह आरोपी सिर्फ दसवीं पास है. इसने सबसे पहले यूट्यूब पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वाली वीडियो देखी और ऐसे इन्हें बनाना सीख गया. यह अपने दोस्त के अकाउंट के बारकोड स्कैनर से पैसे लेता था, जो कि किसी का भी फोटो लगाकर किसी के भी नाम से आईडी कार्ड बना देता था.
ये भी पढ़ें

इतने बना चुका आईडी और आधार कार्ड
धोखे में आकर मध्य प्रदेश भोपाल के कई लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं सायबर एडीजी योगेश देशमुख के मुताबिक, यह आरोपी देशभर से करीब 25 हजार फर्जी आईडी और आधार कार्ड बना चुका है. आरोपी हर एक से सिर्फ 20 रुपये लेकर यह वोटर आईडी और आधार कार्ड कार्ड बनाता था. फिलहाल इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क