पीएम मोदी को रोकना मुश्किल….भारत के लोकसभा चुनाव पर पाकिस्तान से उठी ये आवाज |… – भारत संपर्क

0
पीएम मोदी को रोकना मुश्किल….भारत के लोकसभा चुनाव पर पाकिस्तान से उठी ये आवाज |… – भारत संपर्क
पीएम मोदी को रोकना मुश्किल....भारत के लोकसभा चुनाव पर पाकिस्तान से उठी ये आवाज

पीएम मोदी और शहजाद चौधरी

भारत के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. भारत में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बनने के लिए पूरे देश में BJP का प्रचार कर रहे हैं, तो विपक्ष भी उनके इस सपने को पूरा न होने के लिए पूरा दम लगाए हुए है. PM मोदी की चर्चा पाकिस्तान में भी लगातार हो रही है, पाकिस्तान की जनता के साथ-साथ वहां के नेता भी इस बात पर नजर टिकाए हुए हैं कि क्या तीसरे बार भी PM मोदी भारत की सत्ता संभालेंगे.

पाकिस्तान के एयर मार्शल शहजाद चौधरी ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए PM मोदी के तीसरा बार सत्ता में आने पर उनके आगे के प्लान और भारत के विपक्ष की BJP को चुनौती पर कई बातें कही हैं. साथ ही शहजाद चौधरी ने ये भी कहा कि ये चुनाव पीएम मोदी का आखरी चुनाव है.

“पाकिस्तान को दबा नहीं पाए मोदी”

शहजाद चौधरी ने कहा कि 2014 से सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी का रवैया पाकिस्तान के लिए बड़ा दबाव बनाने वाला रहा है. उनको लगता था अपनी विदेश नीति के चलते वे पाकिस्तान पर दबाव बना पाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पाकिस्तान ने मोदी के दोनों कार्यकाल में कभी भी कश्मीर पर अपना पक्ष नहीं बदला और वे कश्मीर के लिए मुखर होके आवाज उठाता रहा.

तीसरे बार पीएम बने को क्या करेंगे मोदी?

मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर शहजाद चौधरी ने कहा कि मोदी का ये कार्यकाल आखिरी होगा तो वो इसमें अपनी एक अच्छी लिगेसी छोड़कर जाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने 370, राम मंदिर और दीगर जितने भी मुद्दे थे उनको हासिल कर लिया है. इस बार वे अपनी लिगेसी बनाने के लिए काम करेंगे, वे पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधार सकते हैं. चौधरी की बातों का निचोड़ ये था कि पीएम मोदी इस बार अगर सत्ता में आए तो कई विवादों को हल करने की कोशिश कर सकते हैं, ताकि आने वाले वक्त में उनके इन कामों के लिए याद किया जाए.

विपक्ष पर क्या बोले चौधरी?

भारत के लोकसभा चुनाव में भाजपा को विपक्ष चुनौती पर शहजाद चौधरी ने कहा, अभी भारत के कई रियासतों में चुनाव हुए और उनमें विपक्ष गठबंधन के बाद भी नहीं जीत पाया है. ऐसे में पीएम मोदी को तीसरी बार सत्ता संभालने से रोकना मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…