घर में होना चाहिए ये अप्लायंसेज, समय बचेगा और सेहत भी रहेगी परफेक्ट | These… – भारत संपर्क

0
घर में होना चाहिए ये अप्लायंसेज, समय बचेगा और सेहत भी रहेगी परफेक्ट | These… – भारत संपर्क
घर में होना चाहिए ये अप्लायंसेज, समय बचेगा और सेहत भी रहेगी परफेक्ट

Native M2 वाटर प्यूरीफायर

आज के समय में लोग हेल्थ को लेकर बहुत अलर्ट मोड में रहते हैं. ऐसे में अगर उनको लगता है कि फलानी चीज से ये नुकसान होता है, तो वो लोग उससे बचने के लिए या तो कोई गैजेट तलाशते हैं या फिर उसका उपयोग करना बंद कर देते हैं. आज के समय में देश का छोटा शहर हो या बड़ा सभी जगह पर साफ और शुद्ध पीने योग्य पानी की किल्लत हो रही है. ऐसे में अगर आप डायरेक्ट सप्लाई का पानी पीने के लिए यूज करते हैं तो कई गंभीर बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं.

इसके साथ ही अगर आप बाहर से बोतल की सप्लाई का पानी मंगा रहे हैं तो उसमें भी साफ सफाई के बहुत सारे इश्यू होते हैं. ऐसे में आप अपने घर के किचन में एक बेहतरीन वाटर प्यूरीफायर इंस्टॉल करा सकते हैं जो आपको पीने के लिए शुद्ध पानी तो देगा ही साथ में आपके परिवार से बीमारियों को भी दूर रखेगा.

Native M2 वाटर प्यूरीफायर

Native M2 वाटर प्यूरीफायर हाल ही में लॉन्च हुआ है ये प्यूरीफायर खारा पानी भी मिठा कर सकता है. साथ ही इसमें बार-बार फिल्टर बदलवाने का भी झंझट नहीं होता. इस वॉटर प्यूरीफायर में 2 साल की फिल्टर लाइफ मिलती है यानी 2 साल तक फिल्टर बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ती और सर्विस भी 2 साल तक फ्री रहती है. इसके खास फीचर्स इस प्रकार हैं.

ये भी पढ़ें

  • यह वॉटर प्यूरीफायर 12 हजार लीटर पानी शुद्ध कर सकता है और इसके फ़िल्टर बदलने की आवश्यकता नहीं होती.
  • इसका फ्यूचरिस्टिक मिरर डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव है. इसमें ब्रश्ड मेटल फिनिश और 3 डिस्पेंसिंग मोड दिए गए हैं. साथ ही LED इंडिकेटर दिया गया है जो इसके IoT फीचर को दर्शाता है.
  • इस वॉटर प्यूरीफायर में वॉटर फिल्ट्रेशन की 10 स्टेज दी गई हैं जिनमें RO, UV, UF और MTDS आदि शामिल हैं. साथ ही पानी में कॉपर, अल्कलाइन और जरूरी मिनरल भी मिल जाते हैं.
  • 8 लीटर की क्षमता वाले इस वॉटर प्यूरीफायर को अर्बन कंपनी की ऐप के जरिए आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है. बात चाहे पानी के रियल टाइम TDS चेक करने की हो या फिल्टर की लाइफ की, सारी जानकारी अर्बन कंपनी की ऐप पर आ जाती है. यही नहीं, आप पानी की रोजाना कितनी खपत करते हैं, इसकी जानकारी भी ऐप से ले सकते हैं.
  • टच कंट्रोल वाले इस वॉटर प्यूरीफायर में 3 मोड दिए गए हैं. इनमें बॉटल, ग्लास और फ्री-फ्लो शामिल हैं. बॉटल और ग्लास मोड ऑटो डिस्पेंसिंग मोड हैं. बॉटल मोड सिलेक्ट करने पर सिर्फ इतना ही पानी निकलेगा जितना बॉटल में आता है.

Native M2 वाटर प्यूरीफायर की कीमत

इस वाटर प्यूरीफायर में रिवर्स रिंस टेक्नॉलजी दी गई है. इसका मतलब हुआ कि यह वॉटर प्यूरीफायर फिल्टर्स की सफाई खुद करता है जिससे फिल्टर जल्दी खराब नहीं होते. अगर आप इस प्यूरीफायर को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट या कंपनी की ऑफिशियल साइट से 17,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क