Jharkhand Board 10th Result 2024 कल होगा घोषित, नोट कर लें टाइम | jac Jharkhand…
Jharkhand Board 10वीं रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. Image Credit source: PTI
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की ओर से कल, 19 अप्रैल को झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. मैट्रिक के नतीजे सुबह करीब 11.30 बजे घोषित किए जाएंगे. इस वर्ष झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 4,21,678 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
मैट्रिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे.
ये भी पढ़े – एमपी बोर्ड रिजल्ट कब होगा घोषित, जानें लाइव अपडेट्स
इस बार परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गईं. मैट्रिक परीक्षाएं सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक हुई थी. 4.2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा राज्य भर में निर्धारित 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आधिकारिक घोषणा के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 19 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे घोषित किए जाएंगे.
Jharkhand Board 10th Result 2024 कैसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि जेएसी 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी से 11 मार्च के बीच किया गया था. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे.
2023 में झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिनमें से 66.23 फीसदी प्रथम श्रेणी, 31.05 फीसदी द्वितीय श्रेणी और 2.37 फीसदी ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की थी. एग्जाम के लिए कुल 4,33,718 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 4,27,294 परीक्षा में शामिल हुए थे.