लोन लेने के लिए मरे चाचा को व्हीलचेयर पर बैंक लाई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुल गई… – भारत संपर्क

0
लोन लेने के लिए मरे चाचा को व्हीलचेयर पर बैंक लाई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुल गई… – भारत संपर्क
लोन लेने के लिए मरे चाचा को व्हीलचेयर पर बैंक लाई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुल गई पोल

आरोपी महिला एरिकी डी सूजा

इंसान पैसों के लालच में कुछ भी कर सकता है. लोग पैसे के लिए किसी का खून करने को भी तैयार हो जाते हैं. ऐसे ही पैसे के लालच को लेकर ब्राजील से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में रहने वाली एक महिला अपने चाचा की लाश को व्हील चेयर पर बैठा कर लोन लेने आई थी. हालांकि बाद में महिला की चोरी पकड़ी गई थी. वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार महिला का नाम एरिकी डी सूजा है.

रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बैंक में ऐसा दिखावा किया कि उसके चाचा ब्रागा की तबीयत बहुत खराब है, लेकिन लोन के पेपर पर साइन करते वक्त महिला की चोरी पकड़ी गई. इसके तुरंत बाद बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी महिला ने दावा कि जब वह अपने चाचा को लेकर बैंक आई थी तब वह जिंदा थे, लेकिन अचानक बैंक में उनकी मौत हो गई.

कब पहुंची बैंक?

रिपोर्ट के मुताबिक सूजा मंगलवार दोपहर को अपने अंकल ब्रागा को इलाके के बैंक में लेकर पहुंची थी. सूजा चाचा के नाम पर करीब 2,71,510.20 रुपये लोन के रूप में लेना चाहती थी. बैंक कर्मियों को शक न हो इसके लिए महिला थोड़ी थोड़ी देर में अपने चाचा का सिर उठा रही थी. साथ ही वह चाचा से बातचीत करने का नाटक भी करती है. वह यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि शख्स की तबीयत बहुत खराब है.

हालांकि जब लोन इश्यू कराने के लिए जब सूजा ने बैंक के पेपर पर साइन करने लिए चाचा के हाथ में पेन पकड़ाने की कोशिश की तब बैक कर्मचारियों को शक होगा. सूजा चाचा की उंगलियों में पेन फंसा कर खुद साइन कर रही थी. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस बुलाकर महिला को उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी से चोरी के प्रयास और शव को गंदा करने का मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क