मिलेगा कमाई का मौका, LIC में जल्द और हिस्सेदारी बेच सकती है…- भारत संपर्क

0
मिलेगा कमाई का मौका, LIC में जल्द और हिस्सेदारी बेच सकती है…- भारत संपर्क
मिलेगा कमाई का मौका, LIC में जल्द और हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार

एलआईसी की और हिस्सेदारी बेचने पर फैसला जल्द

शेयर बाजार को एक बार फिर कुलांछे मारने का मौका मिल सकता है. सरकार की ओर से एक बड़ी खबर आई है कि चालू वित्त वर्ष में वह लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) में अपनी और हिस्सेदारी बेच सकती है. सरकार इसके लिए बाजार की क्षमता का एनालिसिस कर रही है. इससे आम इंवेस्टर्स को भी कमाई का मौका मिलेगा.

रॉयटर्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार को जीआईसी के लिए आयोजित किए गए इंवेस्टर्स रोडशो में अच्छा फीडबैक मिला है. इसलिए सरकार अब कई अलग-अलग किस्तों में इसकी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के पक्ष में है.

जीआईसी के शेयर 5700 करोड़ मिलने की उम्मीद

खबर में बताया गया है कि जीआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला उसकी शेयर प्राइस के आधार पर लिया जाएगा. इसमें 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को धीरे-धीरे कम किया जाएगा. शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की बंद कीमत के हिसाब से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर सरकार को 5700 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. बीते 6 महीने में जीआईसी के शेयर में 45 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.

ये भी पढ़ें

LIC के लिए ये है सरकार का प्लान

इतना ही नहीं सरकार एलआईसी में चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी कम करने के पक्ष में है. सरकार ने 2022 में एलआईसी को शेयर बाजार में लिस्ट कराया था. सरकार इसमें अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को 7 साल के अंदर और 25 प्रतिशत हिस्सेदारी को कुल 10 साल के अंदर कम करने की योजना पर काम कर रही है.

सूत्रों का कहना है कि सरकार एलआईसी में हिस्सेदारी को छोटी किस्तों में बेच सकती है. ये बाजार की निवेश क्षमता और कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा. बीते छह महीने में एलआईसी का शेयर लगभग 54 प्रतिशत चढ़ा है. सरकार ने इंडेक्स फंड्स में एलआईसी को शामिल कराकर 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करने का भी प्लान बनाया था.

एलआईसी को लेकर सूत्रों का कहना है कि कंपनी में छोटी सी हिस्सेदारी बेचना भी बाजार के लिए एक बड़ा एफपीओ ऑफर होगा. अगर सरकार एलआईसी की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचती है तो बाजार में इसका मूल्य मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से करीब 9200 करोड़ रुपए होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar: बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी…| 9 को रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 का यादगार आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| होटल में ब्लास्ट… एक की मौत 8 घायल, गैस लाईन की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा – भारत संपर्क| श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क