एसईसीएल के 150 टन वाले डंपर आपरेटर को भी मिलेगा ओटी- भारत संपर्क

0

एसईसीएल के 150 टन वाले डंपर आपरेटर को भी मिलेगा ओटी

कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना में अब तक 240 टन वाले डंपर आपरेटरों को ओटी मिलते आया है। जबकि 150 टन वाले डंपर आपरेटर ओटी से वंचित थे। कल एसईकेएमसी के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात कर 150 टन वाले डंपर आपरेटरो को ओटी देने की मांग की है। प्रतिनिध में शामिल सदस्यों का कहना है कि 240 टन वाले डम्फर आपरेटर 6 बजे ड्यूटी जाते है और दोपहर 2 बजे उनकी छुट्टी हो जाती है। छुट्टी के बाद भी उनसे काम कराया जाता है। उन्हें चार पांच घंटे का ओटी मिलता है। अब तक 150 टन वाले डंपर आपरेटर ओटी से वंचित थे। अब उन्हें भी ओटी दिए जाने की जरूरत है। प्रबंधन ने एसईकेएमसी की मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क| रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क