बुलडोजर वाले बाबा योगी आदित्यनाथ के स्वागत में बिलासपुर में…- भारत संपर्क

0
बुलडोजर वाले बाबा योगी आदित्यनाथ के स्वागत में बिलासपुर में…- भारत संपर्क




बुलडोजर वाले बाबा योगी आदित्यनाथ के स्वागत में बिलासपुर में दौड़ेगा बुल्डोजर, पुष्पवर्षा और गजमाला से होगा अभिनंदन – S Bharat News























बिलासपुर/उत्तर प्रदेश के सी एम योगी आदित्यनाथ एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने कल बिलासपुर आयेंगे इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम लोगो में काफ़ी उत्सुकता देखी जा रही है यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी जी के स्वागत में भव्य तैयारी कर रखी है उनके स्वागत में बुल्डोजर और हाईड्रा का भी उपयोग किया जाएगा सुबह 10.00 बजे से अच्छी तरह से सजीधजी 30 नग बुल्डोजर शहर के सड़कों में दौड़ेगी साथ ही उनके पीछे गाड़ियों की काफिला भी निकलेगा जिसमे सवार युवामोर्चा के कार्यकर्ता आमसभा के पक्ष में वातावरण बनाएंगे योगी आदित्यनाथ का एक विशेष विमान से दोपहर करीब 2.45 को एस ई सी एल हेलीपेड में लैड करेंगे और ठीक 3.00 बजे बहतराई स्थित स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे वे लोयला स्कूल रोड होते हुए सभा स्थल पहुचेंगे जहा रास्ते पर खड़ी बुल्डोजर के काफिलों से उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी

योगी जी जैसे ही स्टेडियम गेट पहुचेंगे वहा पर खड़ी हाईड्रा उनका गजमाला से स्वागत करेगी दरअसल लोकसभा अन्तर्गत होने वाली इस सभा की जिम्मेदारी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को दी गई है अतः वे इसकी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं इस सभा को यादगार बनाने के दृष्टि से विगत चार दिनों से काफी मशक्कत कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि बेलतरा वासियों को योगी जी का मेजबानी करने का अवसर मिला है अतः हम इस पल को सदा के लिए अपने स्मृतियों में कैद कर लेना चाहते हैं लिहाजा बेलतरा क्षेत्र के कार्यकर्ता अपनी पूरी ऊर्जा ताकत से जुटे हुए हैं सोशल मीडिया और प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगो तक सूचना पहुचाई जा रही है कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है व्यवस्था और सुरक्षा के सभी मानकों पर ध्यान दिया जा रहा है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…