Pakistan preparing to launch america take action on chinese and belarus companies |… – भारत संपर्क


पाकिस्तान कर रहा था मिसाइल लांच की तैयारी, अमेरिका ने बिगाड़ा खेल
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें चीन की तीन कंपनी और बेलारूस की एक कंपनी पर बैन लगाया गया है. अमेरिका ने मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट, शीआन लोंगडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, टियांजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड, और ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड पर ये प्रतिबंध लगाया है.
इन सभी कंपनियों पर आरोप लगा है कि सामूहिक विनाश के हथियारों के निर्माण और वितरण जैसी गतिविधियों में शामिल हैं. अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा बयान में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ सामूहिक विनाश के हथियारों के निर्माण व प्रसार को रोकने के किए प्रतिबद्ध है. आगे विभाग ने कहा चीन स्थित शीआन लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए फिलामेंट वाइंडिंग मशीन सहित मिसाइल से संबंधित उपकरणों की आपूर्ति की है. अमेरिका का मानना है रॉकेट मोटर केस बनाने के लिए फिलामेंट वाइंडिंग मशीनों का प्रयोग किया जा सकता है.
चीनी कंपनी का पाक के साथ पुराना रिश्ता
चीन स्थित तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइल से संबंधित उपकरणों की आपूर्ति की है. इसमें अमेरिका का आकलन है कि स्टिर वेल्डिंग उपकरण का प्रयोग अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहनों में उपयोग किए जाने वाले टैंक के निर्माण के लिए किया जा सकता है. चीन स्थित ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड ने रॉकेट मोटर्स के परीक्षण के लिए उपकरणों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान के सुपारको के साथ काम किया है. साथ ही ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के एनडीसी को इसके परीक्षण के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने का भी काम किया.
ये भी पढ़ें
बेलारूस की कंपनी पर भी प्रतिबंध
बेलारूस की मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट ने पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए विशेष वाहन चेसिस की आपूर्ति करने के लिए काम किया है. ऐसी चेसिस का उपयोग पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास परिसर (एनडीसी) द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए लॉन्च समर्थन उपकरण के रूप में किया जाता है.