चुनाव के बीच अमेरिका से आई अच्छी खबर, मोदी सरकार की इस…- भारत संपर्क

0
चुनाव के बीच अमेरिका से आई अच्छी खबर, मोदी सरकार की इस…- भारत संपर्क
चुनाव के बीच अमेरिका से आई अच्छी खबर, मोदी सरकार की इस मोर्चे पर हुई सराहना

भारत की तरक्की पर लगी IMF की मुहर Image Credit source: TV9 Graphics

देश में चुनावी मौसम की शुरूआत हो चुकी है. पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच अमेरिका से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चुनावी वर्ष में राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने के लिए भारत की सराहना करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

आईएमएफ में एशिया व प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन के मुताबिक इस समय भारत की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है, 6.8 प्रतिशत की वृद्धि बहुत अच्छी है. महंगाई कम हो रही है. आईएमएम के मुताबिक देश के चुनाव के समय अनुशासन बनाए रखना बेहद सराहनीय कार्य है. किसी भी देश में चुनाव के साल में ही कई चुनौतियां होती है.

सरकार ने बनाए रखा अनुशासन

ये भी पढ़ें

आईएमएफ के श्रीनिवासन के मुताबिक इस सरकार ने अनुशासन बनाए रखा है. यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आखिरकार ठोस मैक्रो फंडामेंटल ही वह आधार है जिसके आधार पर देश समृद्ध होते हैं और टिकाऊ वृद्धि करते हैं. इसलिए इसे बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कई वर्षों में कई झटकों को झेला और उससे सफलतापूर्वक पार पाया है. यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनकर उभर रही है. आंकड़ों की बात की जाए तो इस वित्त वर्ष 2024-25 निजी उपभोग और सार्वजनिक निवेश के नेतृत्व में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगा रहे हैं. मुद्रास्फीति धीरे-धीरे कम हो रही है. यह अब पांच प्रतिशत से नीचे है. श्रीनिवासन ने कहा कि भारत, वैश्विक वृद्धि में योगदान देने वाले प्रमुख देशों में से एक है.

6.8 फीसदी आर्थिक वृद्दि का अनुमान

श्रीनिवासन ने उम्मीद जताई है कि इस साल हमें 6.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि की उम्मीद है. यह निजी खपत और बहुत सारे सार्वजनिक निवेश द्वारा मुमकिन होगा. भारत वैश्विक वृद्धि में करीब 17 प्रतिशत का योगदान देगा. इसी कारण हमारा यह मानना है कि यह एक बेहतरीन स्थान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क