मदद की आड़ में पुतिन बाइडेन दे रहे नई जंग को हवा! मिडिल ईस्ट में फिर बिछेंगी हजारों… – भारत संपर्क

0
मदद की आड़ में पुतिन बाइडेन दे रहे नई जंग को हवा! मिडिल ईस्ट में फिर बिछेंगी हजारों… – भारत संपर्क

ईरान-इजराइल की बीच छिड़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. दोनों ही देश एक दूसरे पर फिर से हमला करने की धमकी दे रहे हैं. रक्षा विशेषज्ञों का माने तो जंग की इस चिंगारी में घी का काम अब अमेरिका और रूस कर रहा है. रूस ने ईरान को कई लड़ाकू विमान और भारी मात्रा में हथियार देने की डील की है. उधर इजराइल की मदद के लिए फिर से अमेरिका आगे आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को एक अरब डॉलर, यानी करीब 8340 करोड़ रुपये के हथियार बेचने का निर्णय लिया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट ने इस डील का दावा किया है. हथियारों की डील की अंतिम मंजूरी होना अभी बाकी है.

इजराइल और अमेरिका के बीच हो रहे इस सौदे में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को तोप के गोले, एडवांस गन्स और मोर्टार के गोले दिए जाएंगे. हमास के साथ जंग में भी अमेरिका ने इजराइल का साथ दिया था और अब फिर से वह इसके साथ खड़ा है. हमास से जंग शुरू करने से पहले भी अमेरिका ने इजराइल को हथियारों का जत्था पहुंचाया था. इस खेप में अमेरिका ने अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद पहुंचाए थे.

ईरान की मदद करेगा रूस

इधर इजराइल की मदद के लिए अमेरिका खड़ा है तो वहीं ईरान के कंधे पर अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाथ रख दिया है. अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी के अनुसार इजराइल से जंग के लिए रूस ईरान को कई बड़े हथियार सप्लाई करने वाला है. इससे लड़ाकू एयरक्राफ्ट, एमआई-28 हेलीकॉप्टर और एक्सप्लोसिव शामिल हैं. रूस इन हथियारों की डिलिवरी फास्ट-ट्रैक बेस पर रूस करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क