Israel iran war updates why did israeli force choose isfahan city for the attack know… – भारत संपर्क

Israel Iran War Updates: इजराइल के हमले में ईरान की 9 लोकेशन को निशाना बनाया गया है. जिसमें इस्फ़हान प्रांत शामिल है, बता दें कि इस्फहान में ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद हैं. हमले के लिए इस्फहान शहर को चुनना इजराइल का बड़ा राजनीतिक कदम है. तेहरान और मशहद के बाद इस्फहान ईरान का तीसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है. इसे ईरान की मिलिट्री कैपिटल भी कहा जाता है. यहां नाटंज न्यूक्लियर प्लांट के अलावा IRGC की एयरफोर्स का हेडक्वार्टर है. खबरों के मुताबिक 14 अप्रैल को यहीं से ही इजराइल पर हवाई हमला किया गया था.