असामाजिक तत्वों पर दुकान में आगजनी का संदेह- भारत संपर्क

0

असामाजिक तत्वों पर दुकान में आगजनी का संदेह

कोरबा। वनांचल ग्राम सासिन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब राशन दुकान में भीषण आग लग गई। व्यवसायी ने ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह सफल नही हो सका। आग से जलकर दुकान का छप्पर वाला हिस्सा सामान सहित जलकर खाक हो गया। घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना में जुटी है। बांगो थानांतर्गत ग्राम बेतलो में हितेश सिंह कोरचो 27 वर्ष निवास करता है। वह गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम सासिन में किराना दुकान का संचालन करता है। प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात करीब 8 बजे हितेश दुकान बंदर कर घर जा रहा था। वह रास्ते में ही था, इसी दौरान आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने मोबाइल पर कॉल कर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। वह दुकान के पास पहुंचा तब तक आग भीषण रूप ले चुका था। दुकान का दूसरा हिस्सा छप्पर का था। वह भीतर रखे सामान सहित धू धू कर जल रहा था। हितेश ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीण अपने घरों के अलावा कुआं और बोरवेल्स से पानी लाकर आग को बुझाने में जुटे रहे, तब कहीं जाकर घंटों बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन वे दुकान के छप्पर व सामान को नही बचा सके। व्यवसायी की मानें तो उसने बिजली कनेक्शन में एनसीबी लगाया हुआ था, ताकि शार्ट सर्किट होने पर तत्काल कनेक्शन कट जाए और आग से होने वाले नुकसान से बचा जा सके, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। संभवत: घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है। बहरहाल मामले की सूचना बांगो पुलिस को दी गई है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO