न कोचिंग, न कोई और फंडा… यूपी टॉपर्स ने बताए अपनी कामयाबी के अनोखे टिप्स | UP…

0
न कोचिंग, न कोई और फंडा… यूपी टॉपर्स ने बताए अपनी कामयाबी के अनोखे टिप्स | UP…
न कोचिंग, न कोई और फंडा... यूपी टॉपर्स ने बताए अपनी कामयाबी के अनोखे टिप्स

स्कूल के 3 बच्चों ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए नतीजों में टॉपर्स की सूची में प्रयागराज शहर के एक ही स्कूल के तीन छात्र भी शामिल हैं. इन टॉपर्स का कहना है कि उन्होंने न कोई कोचिंग ली है, न उन्होंने कोई पढ़ाई का खास फंडा अपनाया है. उनकी ट्रिक्स तो स्कूल का एक नियम है. इस नियम में खास हिदायत है कि कोचिंग लेना मना है. इसी रूल के चलते यहां टॉपर्स अपने आप निकलते हैं.

शनिवार को जब यूपी बोर्ड ने अपने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के नतीजों का ऐलान किया. प्रयागराज शहर के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज कैम्पस में छात्र खुशियों से उछल गए. छात्रों की खुशी की वजह इस स्कूल से टॉपर्स की हैट्रिक लगाना भी है. छात्रों ने अपनी कामयाबी की जो वजह बताइ हैं, वो बेहद दिलचस्प हैं.

न करें क्लास बंक, कामयाबी होगी जेब में

आज के कठिन प्रतियोगिता के दौर में जब हर मां बाप अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी कोचिंग भेजने को उसकी कामयाबी की कुंजी मानते हैं. इन टॉपर्स ने इस सोच को पलट दिया है. बोर्ड में चौथी पोजिशन हासिल करने वाले यहां के छात्र राज सिंह का कहना है बस क्लास बंक न करिए , कामयाबी आपकी जेब में होगी.

ये भी पढ़ें

छात्रों को कोचिंग लेना मना

दिलचस्प बात यह भी है कि इस स्कूल का एक और नियम भी है. यहां के छात्रों को कोचिंग लेना मना है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर कोई छात्र कमजोर है तो उसकी कामयाबी का कोई रास्ता ही न हो.

कमजोर छात्रों को स्कूल में दिया जाता है एक्स्ट्रा टाइम

स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि यहां जो छात्र कोचिंग चाहते हैं. उसे स्कूल प्रबंधन को बताना होगा. स्कूल के अंदर ही टीचर्स एक्स्ट्रा टाइम में कोचिंग भी देंगे. इसी स्कूल के राज सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. यहीं के पढ़ने वाले शिवेंद्र और नितिन ने सातवीं और आठवीं रैंक हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क