खैरभवना डूबान में मिली युवती की लाश का किया गया अंतिम…- भारत संपर्क

0

खैरभवना डूबान में मिली युवती की लाश का किया गया अंतिम संस्कार

कोरबा। सतरेंगा के खैरभवना डूबान मे एक युवती की लाश तैरते मिली। पुलिस ने शव को निरीक्षण किया तो सिर पर गंभीर चोंट के निशान दिखाई दे रहे थे। मौके से थोड़ी दूर चप्पल और खून का निशान मिला। प्रथमदृष्टया मामला कत्ल के बाद शव ठिकाने लगाने का प्रतीत हो रहा था। पुलिस मृतिका की पहचान कार्रवाई का प्रयास कर रही थी, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। आखिरकार पुलिस ने विधि विधान से मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया है।
मामला सोमवार की सुबह सामने आया था। दरअसल लेमरू थानांतर्गत सतरेंगा के ग्रामीण प्रतिदिन की तरह नित्यकर्म के लिए खैरभवना डूबान की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर पानी में तैर रही युवती की लाश पर गई। मृतिका लाल रंग के शूट पहनी हुई थी। सूचना मिलने पर लेमरू पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शव को बाहर निकाला। जब शव का निरीक्षण किया गया तो उसके सिर पर गंभीर चोंट के निशान मिले, जिससे रक्तस्त्राव हुआ था। मृतिका के दाऐं हाथ मे अंग्रेजी के अक्षर से गोदना में शंकर लिखा हुआ था। इसके अलावा मौके से महज चंद कदम दूर खून के धब्बे और मृतिका का चप्पल बरामद हुआ। जिससे मामले को हत्या कर शव ठिकाने लगाने के नजरिया से देखा जा रहा था। मामले की तह तक जाने मृतिका की पहचान कार्रवाई जरूरी थी। इसके लिए शव को मर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया था। पुलिस चार दिनों तक लगातार मृतिका की पहचान के लिए प्रयास करती रही। जहां जिले के तमाम थाना चौकियों से जानकारी जुटाई गई, वहीं पड़ोसी जिला पुलिस से भी संपर्क किया गया, लेकिन मृतिका की पहचान नही हो सकी। आखिरकार शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने निगम व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सफाई कर्मियों के मदद से मृतिका का विधि विधान से अंतिम संस्कार करा दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO