अब सिंगापुर के मंत्री हुए डीपफेक का शिकार…लेटर के साथ मिली धमकी | singapore… – भारत संपर्क

0
अब सिंगापुर के मंत्री हुए डीपफेक का शिकार…लेटर के साथ मिली धमकी | singapore… – भारत संपर्क
अब सिंगापुर के मंत्री हुए डीपफेक का शिकार...लेटर के साथ मिली धमकी

मंत्री विवियन बालाकृष्णन

सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन को रंगदारी के लिए धमकी भरे लेटर मिले है. मंत्री के साथ ही कई संसद सदस्यों को भी ऐसे ही लेटर मिले हैं. इसके साथ ही इन लोगों को अश्लील नकली तस्वीरें भी दी गई. इस बात की जानकारी खुद बालाकृष्णन ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने कहा कि कई अन्य सांसदों और उन्हें लेटर मिले हैं जिनमें धमकी दी गई है. तस्वीरों के साथ छेड़खानी की गई है.

विदेश मंत्री बालाकृष्णन ने कहा है कि इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मंत्री ने कहा कि ये काम बेहद गलत है और उन मूल्यों और अच्छी प्रथाओं के बिल्कुल विपरीत है, जिन्हें हम अपने समाज में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

मंत्री और अन्य लोगों को भेजे गए वसूली के लेटर

वहीं पुलिस के मुताबिक पीड़ितों के ऑफिशियल पते पर डाक द्वारा लेटर भेजे गए हैं, जिस पर पीड़ितों के चेहरों की तस्वीरें थीं, जो कथित तौर पर गलत स्थिति में थी. पुलिस ने बताया कि आदमी के साथ एक महिला की अश्लील स्थिति में फोटो थी. पुलिस ने ये भी बताया कि कि यह कोई पहला मौकता नहीं है जब इस तरह की शिकायतें समाने आई हैं . मार्च से लेकर अब तक ऐसी 70 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की जा चुकी हैं.

लेटर में दी गई है अंजाम भूगतने की धमकी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेटर में सीधे तौर पर धमकी दी गई है. जिसमें कुछ ई-मेल एड्रेस दिए गए हैं और लिखा गया है कि अगर ई-मेल पर संपर्क नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित ईमेल पते पर संपर्क करते हैं तो आरोपी उनसे पैसे की डिमांड करेंगे. साथ ही यह धमकी भी दी जाती है कि अगर पैसे ट्रांसफर नहीं किए तो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा.

‘फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ उठाएं सख्त कदम’

वहहीं मंत्री बालाकृष्णन का कहना है कि इस समय फर्जीवाड़े और घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाना चाहिए और इन्हें सख्त सजा देनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक हस्तियों के लिए जबरन वसूली घोटालों का सामना करना असामान्य बात नहीं है. उन्होंने कहा कि डीपफेक के गलत इस्तेमाल और इसका चलन बढ़ने से काफी परेशानी हो रही है. ये काफी चिंता का विषय है.

मंत्री ने कहा कि सभी को मिलकर इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है. मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसके बाद उन्हें भी वसूली की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि आजकल बेहद आसानी से टूल्स के जरिए कुछ ही मिनटों में डीपफेक सामग्री बन जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…