चाकू बाजी के फरार आरोपी शेख शाहनवाज को मौदहा पारा पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
चाकू बाजी के फरार आरोपी शेख शाहनवाज को मौदहा पारा पुलिस ने…- भारत संपर्क




चाकू बाजी के फरार आरोपी शेख शाहनवाज को मौदहा पारा पुलिस ने पकड़ा – S Bharat News























राजधानी रायपुर की मौदहापारा पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी शेख शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। मौदहा पारा में रहने वाली सुल्ताना बेगम के ननद का लड़का 1 जुलाई को मोहल्ले के अन्य लड़के अयान आदि के साथ घर के बाहर रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का ही शेख शाहनवाज आया और किसी पुरानी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा। यह देखकर सुल्ताना बेगम के बेटे आसिफ ने बीच बचाव करते हुए दोनों को डांटा। उस वक्त तो शेख शाहनवाज चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी मौसी गुलशन और बाबू वाहिद हीरा अशफाक और अन्य लोगों के साथ तलवार चाकू डंडा आदि लेकर पहुंचा। इन लोगों ने आसिफ को गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद इन लोगों ने आसिफ को बुरी तरह पीटा। शाहनवाज ने अपने पास रखे चाकू से आसिफ पर हमला कर उसे चोटिल कर दिया। बीच बचाव करने वाले कई अन्य लोगों को भी चोटें आई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 147 148 149 294 307 323 327 457 506 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद किया था ।इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिक समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस मामले का आरोपी शेख शहनवाज उर्फ सोनू घटना के दिन से फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों पर रेड किया गया था। अब जाकर रजबंधा मैदान नव भारत प्रेस के पीछे मौदहा पारा में रहने वाला शेख शाहनवाज पुलिस के हाथ लगा है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।इस मामले में नौ आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO