मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान अज्ञात महिला की मौत- भारत संपर्क
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान अज्ञात महिला की मौत
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के दौरान एक वृद्धा की मौत हो गई। उसका बीते 13 दिनों से इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखवाते हुए शिनाख्ती के लिए प्रयास शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल को मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक वृद्धा गंभीर हालत में मिली थी। सूचना मिलने पर पहुंची डॉयल 112 की टीम ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल करा दिया, जहां स्वास्थ्य कर्मी वृद्धा का उपचार के साथ साथ देखभाल कर रहे थे। इसके बावजूद कोई भी परिजन उसका सुध लेने नही पहुंचा। आखिरकार वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मेमों मिलने पर अस्पताल पुलिस ने शव को सुरक्षित मर्च्युरी में रखवाते हुए मृतिका की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। इसके लिए जिले के अलावा पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अवगत कराया गया है।