रतनपुर पुलिस ने गांजा और अवैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा- भारत संपर्क

ऑपरेशन प्रहार के तहत रतनपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक गांजा बेचने वाले और शराब कोचिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बांका में मसतराम खुरसिंगा गांजा बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ तो उसके पास से 2.249 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 67,500 है तो वहीं गांजा बेचने से हासिल 5520 अलग से बरामद हुए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ही बेलतरा में शराब बेचने वाले बजरंग उर्फ दादू जायसवाल को पकड़ा जो अपने किराना दुकान में शराब रखकर बेच रहा था। पुलिस को उसके पास से 15 लीटर कच्चा महुआ शराब मिला। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए शराब की कीमत ₹3000 है।

error: Content is protected !!