निजी कंपनी के कर्मी का बस से गिरा बैग, बाइक सवार युवक ले…- भारत संपर्क

0

निजी कंपनी के कर्मी का बस से गिरा बैग, बाइक सवार युवक ले भागे, लेपटाप व जरूरी सामान पार, मामला दर्ज

कोरबा। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में निजी बस चालकों की लापरवाही के कारण न सिर्फ लोग हादसे का शिकार होते हैं, बल्कि कीमती सामान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक वाक्या शहर में रहने वाले युवक के साथ हुआ। उनके हाथ से कम्प्यूटर लैपटाप सहित कीमती सामान से भरा बैग छुटकर बस से नीचे जा गिरा। वे संभल पाते, इससे पहले चालक ने रफ्तार बढ़ा दिया, जिसका फायदा उठाते हुए बाइकर्स बैग को लेकर फरार हो गए।
दरअसल सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत महाराणा प्रताप नगर में प्रांजल पांडेय निवास करते हैं। वे श्रीराम ऑटोमाल इंडिया लिमिटेड के कोरबा में कार्यरत हैं। वे 17 अप्रैल को आफिस से संबंधित काम मे सिलसिले में अंबिकापुर गए थे, जहां से दूसरे दिन 18 अप्रैल को काम निपटाकर शिवम बस में रतनपुर जा रहे थे। रात करीब 10.50 बजे बस नेशनल हाइवे के ओछिनापारा रतनपुर ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस के परिचालक ने रतनपुर के यात्रियों को दरवाजे के पास आने की बात कह दी। उसकी आवाज सुन श्री पांडेय जैसे ही बैग लेकर दरवाजे की ओर बढ़े, नीचे रखे जूता चप्पल में पैर के फंसने से लडख़ड़ा गए। उनके हाथ से छूटकर बैग बस के नीचे सडक़ पर जा गिरा। वे संभल पाते, इससे पहले ही चालक ने बस की रफ्तार बढ़ा दी। उनके आवाज लगाने के बावजूद बस काफी दूर चली गई। वे जैसे ही बस से उतरकर अपने बैग की ओर बढ़े, बाइक में पहुंचे दो युवक बैग को लेकर फरार हो गए। इस बैग में एचपी कंपनी का लैपटॉप के अलावा मोबाइल, चार्जर, इयर फोन, कपड़े, नगदी व अन्य सामान था। जिसकी सूचना श्री पांडेय ने तत्काल रतनपुर थाना पहुंचकर दी। मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं मिला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO