पैसेंजर मेमू के बाद अब चार दिन कोचुवेलि भी रहेगी रद्द,…- भारत संपर्क

0

पैसेंजर मेमू के बाद अब चार दिन कोचुवेलि भी रहेगी रद्द, वैवाहिक सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी परेशानी

 

कोरबा। वैवाहिक सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है। पैसेंजर मेमू के बाद अब कोचुवेलि को भी रद्द कर दिया गया है। सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा -गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। इसके साथ ही नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रखने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस 29 अप्रैल, छह, 15 एवं 18 मई, 2024 को रद्द रहेगी। इसी तरह कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 27 अप्रैल, चार, 16 एवं 20 मई, 2024 को रद्द रहेगी। गर्मी में बच्चों के स्कूल में अवकाश होने के साथ यात्रा करने की तैयारी शुरू हो जाती है, पर रेल प्रबंधन द्वारा कतिपय कारणों से लगातार ट्रेनों को निरस्त कर रहा है, इससे यात्रियों को सफर करना मुश्किल होते जा रहा है। रेल प्रबंधन ने इस बार कोरबा से कोच्चुवेली चलने वाली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चार दिन निरस्त कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। कोच्चुवेली ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होगी, क्योंकि यह ट्रेन 12 माह फूल चलती है और यात्रियों की प्रतिक्षा लंबी बनी रहती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO