इजराइल और यूक्रेन में जंग होगी तेज! अमेरिका ने दिया 95 अरब डॉलर का पैकेज | US House… – भारत संपर्क

0
इजराइल और यूक्रेन में जंग होगी तेज! अमेरिका ने दिया 95 अरब डॉलर का पैकेज | US House… – भारत संपर्क
इजराइल और यूक्रेन में जंग होगी तेज! अमेरिका ने दिया 95 अरब डॉलर का पैकेज

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने शनिवार को यूक्रेन, इजराइल और अन्य सहयोगियों की सहायता के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दे दी. सहयोगी देशों की मदद के लिए विदेशी सहायता के मद में इस राशि को मंजूर करने के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी एक साथ आईं.

बता दें कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच बीते कई महीनों से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन की नए सिरे से अमेरिकी मदद को लेकर गतिरोध चल रहा था.

ये भी पढ़ें

यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की मदद

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की तरफ से विदेशी सहायता के मद में मंजूर की गई 95 अरब डॉलर की राशि में 61 अरब डॉलर अकेले यूक्रेन के लिए है. इसके अलावा 26 अरब डॉलर की व्यवस्था हमास से लड़ रहे इजराइल और गाजा में मानवीय सहायता के लिए की गई है.

सहायता पैकेज का समर्थन

अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने सांसदों से विदेशी सहायता पैकेज का समर्थन करने का आग्रह किया. मतदान से पहले उन्होंने कहा कि अब कार्रवाई का समय है, क्योंकि हमारे विरोधी हमारे पश्चिमी मूल्यों को कमजोर करने और लोकतंत्र को नीचा दिखाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

सदन में विचार

पैकेज को सांसदों की मंजूरी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन के नेतृत्व वाले द्विदलीय गठबंधन द्वारा मंजूरी देने के लिए 316-94 वोट के एक दिन बाद आई, ताकि इस पर सदन में विचार किया जा सके. सदन में अधिकांश रिपब्लिकन सांसदों ने जॉर्जिया के प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन और अन्य दूर-दराज सांसदों द्वारा माइक जॉनसन की योजनाओं का समर्थन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क