कॉरपोरेट से ज्यादा आम आदमी ने चुकाया इनकम टैक्स, इतना बढ़…- भारत संपर्क

0
कॉरपोरेट से ज्यादा आम आदमी ने चुकाया इनकम टैक्स, इतना बढ़…- भारत संपर्क
कॉरपोरेट से ज्यादा आम आदमी ने चुकाया इनकम टैक्स, इतना बढ़ गया कलेक्शन

खूब आया इनकम टैक्स से पैसा

देश की मौजूदा सरकार टैक्स कलेक्शन बढ़ाने को लेकर लगातार कोशिश करती रही है. अब चुनाव के बीच एक बढ़िया खबर आई है कि सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2023-24 में 17.7 प्रतिशत बढ़ गया है. इसकी बदौलत सरकार के खजाने में भरपूर पैसा पहुंचा है.

देश में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.58 लाख करोड़ रुपए रहा है. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.64 लाख करोड़ रुपए था. इसमें आम लोगों से वसूला जाने वाला इनकम टैक्स और कॉरपोरेट कंपनियों से वसूला जाने वाला कॉरपोरेट टैक्स शामिल है.

सरकार ने रविवार को टैक्स कलेक्शन का अपडेटेड डेटा रिलीज किया है. सरकार ने बजट में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 18.23 लाख करोड़ रुपए तय किया था. बाद में इसे संशोधित करके 19.45 लाख करोड़ रुपए कर दिया था. ऐसे में सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन उसके अनुमान से भी अधिक है. नेट टैक्स कलेक्शन में सरकार के पास आए कुल टैक्स में से टैक्सपेयर्स को रिफंड की गई रकम घटा दी जाती है.

ये भी पढ़ें

आम आदमी की जेब से निकले इतने पैसे?

अगर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को कॉरपोरेट टैक्स और इंडिविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन की कैटेगरी में बांट कर देखा जाए, तो लोगों से वसूले लाने वाले इनकम टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन 12.01 लाख करोड़ रुपए रहा है. ये 2022-23 के 9.67 लाख करोड़ रुपए से 24.26 प्रतिशत अधिक है.

वहीं नेट पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 10.44 लाख करोड़ रुपए रहा है. ये 2022-23 के 8.33 लाख करोड़ रुपए के टैक्स कलेक्शन से 25.23 प्रतिशत अधिक है.

कॉरपोरेट से आया कितना टैक्स?

कॉरपोरेट टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन 11.32 लाख करोड़ रुपए रहा है. ये 2022-23 के 10 लाख करोड़ रुपए के कलेक्शन से 13.06 प्रतिशत अधिक है. वहीं नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 9.11 लाख करोड़ रुपए रहा है. ये 2022-23 के 8.26 लाख करोड़ रुपए से 10.26 प्रतिशत अधिक है.

वित्त वर्ष 2023-24 में आयकर विभाग की ओर से कुल 3.79 लाख करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए है. ये वित्त वर्ष 2022-23 में जारी किए गए 3.09 लाख करोड़ रुपए के रिफंड से 22.74 प्रतिशत अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| सरकण्डा पुलिस का फरार आरोपियों पर शिकंजा, 9 वारंट तामील — भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क