शादी सीजन में बाजार में छाई रौनक- भारत संपर्क
शादी सीजन में बाजार में छाई रौनक
कोरबा। खरमास समाप्त होने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। काफी दिनों से सूना बाजार फिर से गुलजार हो गया है।अप्रैल में सबसे अधिक शादी के मुहूर्त हैं और कई जगह विवाह सम्मेलन होंगे। लोग तैयारियों में जुट गए हैं। शहर के मुख्य बाजार की बात करें तो कुछ दिन से खरीदी करने वालों की संख्या में बढ़ी है। ग्राहकी बढ़ते ही व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। उनका मानना है कि पिछले दिनों की भरपाई यह सीजन कर देगा। इस माह 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल को विवाह के मुहूर्त हैं। इस मुहूर्त पर काफी शादियां है। इसके कारण सोने चांदी की दुकानों में भी भीड़ लग रही है।