चीन को झटका, जल्द भारत में ये अमेरिकी कंपनी देगी 5 लाख से…- भारत संपर्क

0
चीन को झटका, जल्द भारत में ये अमेरिकी कंपनी देगी 5 लाख से…- भारत संपर्क
चीन को झटका, जल्द भारत में ये अमेरिकी कंपनी देगी 5 लाख से ज्यादा नौकरियां

चीन को झटका, जल्द भारत में ये अमेरिकी कंपनी देगी 5 लाख से ज्यादा नौकरियां

भारत में रोजगार की तलाश में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, अमेरिका की आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर बिजनेस करने की तैयारी में है. एपल अगले तीन साल में भारत में पांच लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दे सकती है. फिलहाल ऐपल के वेंडर्स और सप्लायर भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं. बता दें, एपल के लिए दो प्लांट चलाने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करती है.

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल कोरोना महामारी के बाद से ही चीन से दूरी बना रही है और भारत में निवेश कर रही है. अब कंपनी आने वाले समय में चीन से अपनी आधी सप्लाई चेन भारत शिफ्ट करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

भारत में 5 गुना प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है कंपनी

हालांकि, एप्पल ने भारत में अपना प्रोडक्शन लगभग 5 गुना करने की योजना बनाई हुई है. कंपनी अगले 5 साल में भारत में अपने प्रोडक्शन को लगभग 40 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपये) तक ले जाना चाहती है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने के लिए एप्पल को काफी नौकरियां भी देनी होंगी. कोविड 19 महामारी के दौरान एप्पल को चीन में मौजूद अपने मैन्यूफैक्चरिंग बेस के चलते काफी समस्या उठानी पड़ी थी. इसके बाद से ही कंपनी ने भारत की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया था.

एपल का भारत से रेवेन्यू सबसे ज्यादा रहा

मार्केट रिसर्च फर्म कॉउंटरपॉइंट ने बताया है कि साल 2023 में एप्पल का भारत से रेवेन्यू सबसे ज्यादा रहा है. हालांकि, सैमसंग ने सेल्स के मामले में बाजी मारी है. एप्पल ने भारत से लगभग 1 करोड़ फोन एक्सपोर्ट किए हैं. साथ ही रेवेन्यू के मामले में पहली बार देश की नंबर वन कंपनी बनी है. एप्पल को भारत से आईफोन एक्सपोर्ट के जरिए साल 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर मिले हैं. यह आंकड़ा साल 2022-23 में 6.27 अरब डॉलर रहा था. यह लगभग 100 फीसदी की उछाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाकिस्तान के मैच में उतरेंगी ये 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स – भारत संपर्क| भारत 1600 सालों तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और इसमें अग्र समाज की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लें DU का नया नियम| Bahraich Wolf Died: बहराइच में लंगड़े ‘आदमखोर’ का अंत, बकरी का शिकार करने आ… – भारत संपर्क| Bihar: बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी…