योगी बाबा के स्वागत में बिलासपुर में निकली अनोखी बुलडोजर…- भारत संपर्क

0
योगी बाबा के स्वागत में बिलासपुर में निकली अनोखी बुलडोजर…- भारत संपर्क

रविवार को योगी आदित्यनाथ बिलासपुर में आम सभा लेने पहुंचे। इससे पहले बिलासपुर में उनके स्वागत में बुलडोजर की अनोखी रैली निकाली गई। इस रैली में करीब 26 बुलडोजर शामिल थे। एक कतार में एक के पीछे एक चलते बुलडोजर चर्चा का विषय रहे

बिलासपुर में आम चुनाव इस बार कुछ बेरंग है । दरअसल पूरा मुकाबला ही एक तरफ हो गया है। यहां भाजपा इतनी मजबूत है की उन्हें अधिक प्रचार प्रसार की आवश्यकता नहीं पड़ रही, तो वहीं कांग्रेस ने जैसे चुनाव से पहले ही हार मान ली है। यही कारण है कि यहां इस बार स्टार प्रचारकों की सभाएं नहीं हो रही। इसी बीच जब रविवार को अचानक योगी आदित्यनाथ आम सभा लेने बिलासपुर पहुंचे तो उनके समर्थकों का उत्साह आसमान छूने लगा। अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ अपराधियों के काल बनकर उभरे हैं । उनका नाम सुनकर बड़े-बड़े माफिया के हाथ पैर कांपने लगते हैं। अपराधी खुद थाने में पहुंच कर आत्म समर्पण करते हैं ।

भारत ही नहीं पूरे दुनिया में योगी मॉडल बेहद लोकप्रिय है। योगी आदित्यनाथ केवल अपराधी को गिरफ्तार ही नहीं करते बल्कि उसके अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाते हैं। जिस कारण से वे बुलडोजर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं । उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान भी जितना कमल निशान छाया रहा उससे कहीं अधिक बुलडोजर दिखा। यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुके बुलडोजर का प्रयोग उनके स्वागत के लिए किया गया। बिलासपुर में योगी आदित्यनाथ की सभा से पहले रविवार सुबह 26 बुलडोजर और हाइड्रा मशीन ने शहर का भ्रमण किया। इससे पहले इन मशीनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। लोधी पारा स्थित विधायक सुशांत शुक्ला के कार्यालय से सुबह एक साथ एक कतार में 26 बुलडोजर की रैली शुरू हुई, जो नेहरू चौक, राजेंद्र नगर, सत्यम चौक, तालापारा, व्यापार विहार ,लिंक रोड, तार बाहर , गांधी चौक, दयालबंद होते हुए चिंगराजपारा पहुंची। यह नजारा बिलासपुर में लोगों ने पहली बार देखा। एक कतार में इस तरह से इतनी भारी भरकम मशीनों को देखने के लिए भी लोग सड़कों पर निकल आए।

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार बिलासपुर पहुंचे थे, इसलिए उनके समर्थक और चाहने वालों ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। योगी आदित्यनाथ तो दोपहर बाद बिलासपुर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही उनके बिलासपुर आने का संदेश देने शहर में जिस तरह से बुलडोजर रैली निकाली, वह अपने आप में अनोखी थी। और पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बन गई। एक प्रकार से शहर में बुलडोजर ने घूम घूम कर यह संदेश दे दिया कि आज बिलासपुर में बुलडोजर वाले बाबा आ रहे हैं, इसलिए उन्हें सुनने सबको बहतराई खेल स्टेडियम आना होगा।

बुलडोजर से की गई पुष्प वर्षा

बिलासपुर में भाजपा के लिए आम सभा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज नजर आया । यूथ आईकॉन योगी आदित्यनाथ के काफिले पर फूल वर्ष की गई लेकिन अनोखी अंदाज में। जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया है , उससे वे बुलडोजर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। इसलिए बिलासपुर में भी उनके काफिले पर डोजर मशीन के जरिए फूलों की वर्षा की गई। एक कतार में लगे 20 बुलडोजर से जब फूलों की बारिश हुई तो यह नजारा चमत्कृत करने वाला था । दरअसल यह योगी आदित्यनाथ के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का एक तरीका था, जिसने बताया कि पूरा देश और युवा उन्हें कितना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क| कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी