LIC Vs Post Office: लोगों को खूब भा रहीं LIC और पोस्ट ऑफिस…- भारत संपर्क

0
LIC Vs Post Office: लोगों को खूब भा रहीं LIC और पोस्ट ऑफिस…- भारत संपर्क
LIC Vs Post Office: लोगों को खूब भा रहीं LIC और पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स, जानें क्या है बेस्ट?

New Project 2024 04 लोगों को खूब भा रही LIC और पोस्ट ऑफिस की स्कीम

सेफ इंवेस्टमेंट और और शानदार रिटर्न पाना हर निवेशक का सपना होता है. यही कारण है कि सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी और पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में लोग पैसे लगाना खूब पसंद कर रहे हैं. LIC अपने निवेशकों को कई ऐसे विकल्प देता है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहने के साथ अच्छा ब्याज भी मिल जाता है. वहीं, पोस्ट ऑफिस की भी कई योजनाएं अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न और सुरक्षा की गारंटी देती हैं. ऐसे में अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं की LIC या पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिहाज से क्या बेहतर है?

पोस्ट ऑफिस के फायदे

पोस्ट ऑफिस की ओर से आपको निवेश के 9 विकल्प मिलेंगे, जहां 8 फीसदी तक सालाना ब्याज जुटा सकते हैं. इसी तरह एलआईसी की भी कई योजनाएं आपके काम की हो सकती हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस में पैसे लगाकर अच्छा ब्याज पाने की सोच रहे तो कई योजनाएं आपके लिए मुफीद हैं. इसमें सेविंग्स अकाउंट, टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट से लेकर SCSS, PPF, KVP, NSC, MIS और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) खुलवाए जा सकते हैं. इन खातों में आपको 8 फीसदी तक शानदार रिटर्न मिल जाएगा.

LIC के फायदे

LIC में वैसे तो कई बीमा प्लान हैं लेकिन इसकी बीमा बचत योजना एक मनी बैक प्लान है. इसमें मैच्योरिटी पर आपको सिंगल प्रीमियम को लॉयल्टी अगर कोई लॉयल्टी आपने ले रखी है तो उसे उसके साथ लौटाया जाता है. इस स्कीम में निवेशक की नकदी की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाता है. इसलिए इसमें आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है. इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से 9, 12 और 15 साल की पॉलिसी का टर्म सेलेक्ट कर सकते हैं.

योजना में पॉलिसी अवधि के तहत अगर पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो इंश्योरेंड राशि भुगतान योग्य होती है. वहीं, इस पर आपको अगर कोई लॉयल्टी एडिशन भी है, तो वह भी मिलता है. न्यू बीमा बचत प्लान में निवेश करने के लिए आप मिनिमम 15 साल की उम्र में निवेश कर सकते हैं. वहीं, मैक्सिमम ऐज लिमिट 50 साल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाकिस्तान के मैच में उतरेंगी ये 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स – भारत संपर्क| भारत 1600 सालों तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और इसमें अग्र समाज की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लें DU का नया नियम| 359 रुपए का ये डिवाइस करेगा सर्दियों के लिए पानी गर्म, जल्दी करें स्टॉक है सीमित – भारत संपर्क| Bahraich Wolf Died: बहराइच में लंगड़े ‘आदमखोर’ का अंत, बकरी का शिकार करने आ… – भारत संपर्क