MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के दामाद का निधन, लंबे समय से कैंसर से पीड़ित … – भारत संपर्क

0
MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के दामाद का निधन, लंबे समय से कैंसर से पीड़ित … – भारत संपर्क

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार दिग्विजय सिंह के दामाद का निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. वह 61 साल के थे. दामाद के निधन की जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो अपने दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लखनऊ में हैं.
दिग्विजय सिंह के बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का कल रविवार रात निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए बताया, ”कल रात मेरे बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का दुखद देहांत हो गया. 61 वर्ष के रत्नाकर लगभग एक साल से कैंसर से पीड़ित थे. उनके अंतिम संस्कार के लिए मैं लखनऊ में हूं. इस दुख की घड़ी में चुनाव प्रचार को विराम देकर मैं मेरी बेटी मृणालिनी और परिवार वालों के साथ हूं”.ईश्वर रत्नाकर को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!
ओम शांति !
ये भी पढ़ें

कल रात मेरे बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का दुखद देहांत हो गया। ६१ वर्ष के रत्नाकर लगभग एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। उनके अंतिम संस्कार के लिए मैं लखनऊ में हूं। इस दुख की घड़ी में चुनाव प्रचार को विराम देकर मैं मेरी बेटी मृणालिनी और परिवारवालों के साथ हूँ।
ईश्वर रत्नाकर
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 22, 2024

राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राजगढ़ सीट उनका गढ़ मानी जाती है. यहां उनका अच्छा खासा दबदबा है. दिग्विजय सिंह 33 सालों बाद इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिसकी वजह से यह सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल बन गई है. राजगढ़ में तीसरे चरण में मतदान होगा. हर एक की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. राजगढ़ सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में होने जा रहा है.
राजगढ़ बीजेपी ने रोडमल नागर को दिया टिकट
कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने यहां रोडमल नागर को टिकट दिया. नागर की भी इलाके में अच्छी खासी पकड़ है. इन दिनों नागर जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. तो वहीं फिलहाल कुछ समय के लिए दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे. विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. ऐसे में अब देखना है कि राजगढ़ पर दिग्विजय सिंह क्या बीजेपी को शिकस्त देकर अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क