फेरे लिए, मांग भरी, फिर दुल्हन को छोड़ दिया… जानिए क्यों बारात लेकर लौट ग… – भारत संपर्क

0
फेरे लिए, मांग भरी, फिर दुल्हन को छोड़ दिया… जानिए क्यों बारात लेकर लौट ग… – भारत संपर्क

फेरे लिए, मांग भरी, फिर दुल्हन को छोड़ दिया
मध्य प्रदेश के खरगौन में एक बारात के दहेज के लिए वापस लौटने का एक मामला सामने आया है. खरगोन में दहेज की मांग को लेकर दूल्हा बारात लेकर लौट गया. दूल्हे ने पूरी शादी की… दुल्हन के साथ सात फेरे लिए, उसकी मांग भरी और फिर बारात लेकर वापस लौट गया, और ये सब उसने किया सिर्फ दहेज के लिए.
शादी होना किसी भी लड़की के लिए किसी सपने से कम नहीं होता. हजार तरह की तैयारियां, लोगों की भीड़, खाना-पीना,नए सपने, नए खुशियां… शादी से ये सब कुछ जुड़ा हुआ है. ये और भी खास हो जाती है जब घर में बेटी की शादी होती है. हर माता-पिता अपनी बच्ची के लिए अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार लोग माता-पिता की ममता का गलत फायदा उठाते हैं और उनकी बेटी के बदले दहेज की मांग करते हैं.
नौकरी की वजह से मांगा दहेज
एक ऐसा ही मामला सामने आया मध्य प्रदेश के खरगौन के खंडवा निवासी अनिल मंडलौई अपनी लडकी की शादी कराने खरगौन में एक निजी गार्डन में पहुंचे थे. खरगौन निवासी दूल्हा आनंद गरासे से दूल्हन रक्षा मंडलौई की शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान लग्न के समय दूल्हे और उसके पिता ने 20 लाख रूपये दहेज में मांगे. उन्होंने कहा की दूल्हे की नौकरी है इस वजह से ये पैसे दिए जाने चाहिए.
पुलिस के पास पहुंचा दुल्हन पक्ष
जब उनको पैसे नहीं मिले… तो उन्होंने बारात वापस लौटा दिया. बारात लौटने के बाद दुल्हन की तबियत बिगड़ गई. दुल्हन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दुल्हन पक्ष पुलिस के बात पहुंचा. दहेज पीडित पक्ष की शिकायत पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने दुल्हे, दूल्हे के पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रतारणा की एफआईआर दर्ज कर ली है. दुल्हन पक्ष ने दहेज में 20 लाख रूपये की मांग का आरोप लगाया है. फिलहाल जांच जारी है.
रिपोर्ट- तरुण सोनी/खरगोन (मप्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क