मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, सिलेंडर फटने से कांस्टेबल की मौत |…

0
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, सिलेंडर फटने से कांस्टेबल की मौत |…
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, सिलेंडर फटने से कांस्टेबल की मौत

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बड़ा हादसा हो गया. जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर वलसाड एक्सप्रेस में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए आरपीएफ के जवान ट्रेन में घुसे, तभी फायर एक्सटिंग्विशर (आग को बुझाने वाला सिलिंडर) ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की मौत हो गई.

विनोद आरा का रहने वाला था. उसकी ड्यूटी प्लेटफार्म संख्या पांच पर लगी थी. आग ट्रेन के S- 8 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट से लगी थी. मृतक जवान दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र की जांच की जा रही है.

स्लीपर एस 8 बोगी से धुआं निकल रहा था

बताया गया कि सोमवार की सुबह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. स्लीपर एस 8 बोगी से धुआं निकल रहा था. एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर मौके पर विनोद पहुंचे. वह आनन फानन में अग्निशमन यंत्र लेकर आग बुझाने में जुट गए. एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लॉक खोला ब्लास्ट कर गया. हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई.

मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. रेल अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी,आरएफपी और जीआरपी के कर्मी पहुंचे. आनन-फानन में विनोद को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया.

वहीं रेल आईजी अमरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. रेल आईजी ने कहा कि फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर भेजी जाएगी. हादसे की जांच के बाद उचित निर्णय लेंगे. जवान की मौत पर कहा कि ड्यूटी पर तत्पर रहते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क