शादी का ऐसा कार्ड नहीं देखा होगा, लिखी ऐसी बात, भड़क गए ‘सौरभ’ नाम के लोग | Funny…

0
शादी का ऐसा कार्ड नहीं देखा होगा, लिखी ऐसी बात, भड़क गए ‘सौरभ’ नाम के लोग | Funny…
शादी का ऐसा कार्ड नहीं देखा होगा, लिखी ऐसी बात, भड़क गए 'सौरभ' नाम के लोग

वायरल हुआ शादी का मजेदार कार्ड (फोटो: Instagram/imranali786manu)

शादियों का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चीजें वायरल होने लगती हैं. कभी कोई अजीबोगरीब डांस करता दिख जाता है तो कोई गाना गाते तो कभी-कभी लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिल जाते हैं. इतना ही नहीं, कई बार तो शादियों के अजीबोगरीब कार्ड भी वायरल हो जाते हैं, जिसमें किसी में पूरे परिवार को न आने की हिदायत दी गई होती है तो किसी कार्ड में लिखा होता है कि अपने साथ गिफ्ट लेकर ही आएं. फिलहाल ऐसा ही एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो है तो मजेदार, पर वो कार्ड देख कर ‘सौरभ’ नाम के लोग भड़क गए हैं.

शादी का यह कार्ड देखने से तो ऐसा लग रहा है कि किसी ने अपने दोस्तों को बुलाने के लिए यह भेजा था, लेकिन उसे एक दोस्त को नहीं बुलाना था तो उसने कार्ड में ही साफ-साफ लिख दिया कि उसका शादी में आना मना है. दरअसल, यह कार्ड रोहित और रजनी नाम के जोड़े का है, जिनकी शादी बीते 15 अप्रैल को होनी थी. इस कार्ड में उपेन्द्र, कमल, इमरान, राजेश और दलवीर के नाम लिखे हुए हैं यानी कि उन्हें शादी में इनवाइट किया गया है, लेकिन साथ ही नोट में ये भी लिखा है कि ‘सौरभ को आना सख्त मना है. कृपया इसकी उपस्थिति मान्य नहीं है. जहां दिखे वहां से भगा दें’.

ये भी पढ़ें

देखिए ये मजेदार शादी का कार्ड

जैसा कि कार्ड में बताया गया है, ये उत्तर प्रदेश के एटा स्थित जलेसर गांव का मामला है. इस मजेदार वेडिंग कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर imranali786manu नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

इस कार्ड को देख कर तो ‘सौरभ’ नाम के लोग भड़क ही गए हैं. एक सौरभ नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘भाई मैंने तेरा क्या बिगाड़ा है’, तो सौरभ पाठक नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘भाई ऐसा क्या कर दिया हमने? दो रसगुल्ले का हकदार तो मैं भी हूं’. इसी तरह एक दूसरे यूजर ने पूछा है कि ‘सौरव ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया?’, तो कुछ यूजर्स ने अपने सौरभ नाम के दोस्तों को टैग करते हुए कमेंट में लिखा है कि तुम शादी में दिख मत जाना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…