चश्मे के कारण पड़ने लगते हैं नाक पर निशान, तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा | nose…

0
चश्मे के कारण पड़ने लगते हैं नाक पर निशान, तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा | nose…
चश्मे के कारण पड़ने लगते हैं नाक पर निशान, तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

चश्मा पहननाImage Credit source: Getty Images

आजकल चश्मा लगाने वालों को संख्या काफी बढ़ती जा रही है. कई लोग नजर का, तो कुछ लोग स्क्रीन का इस्तेमाल करते समय चश्मा लगाते हैं. लेकिन लगातार चश्मा लगाए रखने के कारण लोगों के नाक पर दोनों तरफ इसके निशान पड़ने लग जाता है. कई बार ये निशान काफी गहरा होने लगता है और जल्दी दूर नहीं होता. ऐसे में जब चश्मा हटाते हैं, तो वो निशान अलग नजर आते हैं. लगातार चश्मा लगाए रखने या फिर कई बार लोग स्टाइल के चक्कर में गलत फ्रेम सलेक्ट कर लेते हैं, जिसके कारण उनकी नाम पर ये निशान पड़ने लग जाते हैं.

चश्मे का नोज स्टैंड आपकी नाक के दोनों तरफ होता है, जिससे नाक पर दबाव पड़ता है और वहां की स्किन पर उसका निशान बनने लग जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जो इससे छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

एलोवेरा जेल

आप नाक पर पड़ने वाले चश्मे के निशान को हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ताजा एलोवेरा जेल लेना हा और उसे प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से कुछ मिनट मसाज करनी है. इससे चश्मे के कारण पड़ने वाले नाक पर निशान को हल्का करने में मदद मिल सकती है.

खीरे का उपयोग

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर पड़ने वाले निशान को हटाने में खीरा मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े करने हैं और स्लाइस को प्रभावित जगह पर रगड़ें फिर लगभग 10 से 15 मिनट के बाद इसे धो लें. कुछ दिनों तक इस नुस्खे को करने के बाद आपको फर्क नजर आने लग सकता है.

नींबू का रस

नींबू का रस भी नाक पर पड़े चश्मे के निशान हो हटाने के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आपको नींबू के रस कॉटन बॉल की मदद से नाक पर लगाना है. 10 से 15 मिनट इसे लगे रहने दें फिक चेहरे को धो लें.

आलू का रस

आलू का रस में इस जिद्दी निशान को कम करने में मदद कर सकता है. इसके लिए आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालना है फिर इसेप्रभावित जगह पर रगड़े. कुछ मिनट बाद पानी से इसे धो लें. रोजाना दिन में एक बार करने पर कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

नाक पर पड़ने वाले चश्मे के निशान को हटाने के लिए ये घरेलू नुस्खे मदद कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी के है, इसका इस्तेमाल करने से बचें और एक्सपर्ट से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों ने खरीदी इतनी नेक्सॉन और पंच, Tata ने हर दिन कमाया 194…- भारत संपर्क| 27 साल बाद एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं ‘बॉर्डर’ फिल्म के ये दो सितारे, एक… – भारत संपर्क| बेल्जियम में प्रेमी समेत 10 नाबालिगों ने किशोरी का किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर पोस्ट… – भारत संपर्क| एअर इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें फिर कैंसिल, कब सुधरेंगे…- भारत संपर्क| चलती कार में फिर लगी आग, बिलासपुर का परिवार बर्निंग कार से…- भारत संपर्क