Mother’s Day: घर से रहते हैं दूर तो इस तरह अपनी मदर्स डे को बनाएं स्पेशल | how…

0
Mother’s Day: घर से रहते हैं दूर तो इस तरह अपनी मदर्स डे को बनाएं स्पेशल | how…
Mother's Day: घर से रहते हैं दूर तो इस तरह अपनी मदर्स डे को बनाएं स्पेशल

मदर्स डे को बनाएं स्पेशल

Mother’s Day 2024: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार ये दिन 12 मई को मनाया जाएगा. मां के प्रेम, त्याग और समर्पण की सराहना करने के लिए ही मदर्स डे मनाने की शुरूआत की गई थी. इस स्पेशल डे पर बच्चे अपनी मां को गिफ्ट्स, चॉकलेट और फ्लॉवर्स देकर उन्हें अपना प्यार जताते हैं.

लेकिन आजकल बच्चों को नौकरी या पढ़ाई के चलते घर से दूर रहना पड़ता है. बाहर रहते हुए उनकी लाइफ भी काफी बिजी हो जाती है. लेकिन अगर आप अपनी मां से दूर हैं तो उनके लिए इस दिन को स्पेशल दिन को किस तरह खास बनाया जाए, कुछ लोग इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन में रहते हैं. लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि मदर्स डे पर अुपनी मां से दूर रहते हुए भी इस दिन को कैसे खास बना सकते हैं.

सरप्राइज मूवी टिकट

अगर आप कहीं बाहर रह रहे हैं और मां से मिलने घर से नहीं जा सकते तो आप अपनी मॉम के लिए सरप्राइज मूवी टिकट भेज सकते हैं. आप पहले ही किसी अच्छी मूवी की टिकट बुक करके अपनी मां को भेज सकते हैं, जहां वो एन्जॉय कर सकें.

भेजें उनकी पसंद की चीजें

आजकल ई-कॉमर्स एप्स के चलते सबकुछ आसान सा हो गया है. अगर आप मदर्स डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उनकी मनपसंद की कोई चीज भेद सकते हैं. ये ज्वेलरी या मेकअप बॉक्स भी हो सकता है. सरप्राइज गिफ्ट से आपकी मां को भी स्पेशल दिन का एहसास होगा.

लिखें लेटर

आजकल खत लिखना थोड़ा आउट डेटेड लग सकता है. लेकिन अगर मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें लेटर लिखें. यकीन मानिए आपका ये आईडिया मां को खूब पसंद आएगा. अपनी फीलिंग्स को लेटर में लिखें और मां को भेज दें.

घर पर स्पा करें बुक

मदर्स डे स्पेशल दिन पर अपनी मां के लिए एक सरप्राइज स्पा डेट प्लान कर सकते हैं. मॉम को सिर्फ घर का दरवाजा खोलना होगा और घर में ही बैठे-बैठे ही उनकी ग्रूमिंग हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे क्या कोई साजिश? इजराइल की भूमिका को लेकर… – भारत संपर्क| देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क