MP Board 5th, 8th Result 2024 आज होगा जारी, QR कोड से भी कर सकते हैं चेक, ज… – भारत संपर्क

0
MP Board 5th, 8th Result 2024 आज होगा जारी, QR कोड से भी कर सकते हैं चेक, ज… – भारत संपर्क

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. Image Credit source: Biplov Bhuyan/SOPA Images/LightRocket via Getty Images
राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश की ओर से आज, 23 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. स्कोरकार्ड एक घंटे बाद दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा QR कोड के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड ने कक्षा 5 की परीक्षाएं 6 मार्च और 14 मार्च को आयोजित की गई थी. एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया था. कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षा में भी बैठने का अवसर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें – MP Board Results 2024 की डेट आज हो सकती है जारी, जानें लाइव अपडेट्स
MP Board 5th,8th Result 2024 ऐसे करें चेक

RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
अब 5th Result 2024 और 8th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

कक्षा 5वीं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम
दिनांक : 23 अप्रैल 2024 मंगलवार
पांचवीं के 12 लाख से अधिक और आठवीं के 11 लाख से अधिक बच्चों सहित लगभग 24 लाख बच्चे हुए थे शामिल@JansamparkMP pic.twitter.com/Mi5mmUhU05
— School Education Department, MP (@schooledump) April 22, 2024

2023 में कक्षा 8 की परीक्षा में कुल 10,66,405 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 8,11,433 सफल हुए थे. रिजल्ट कुल 76.09 फीसदी दर्ज किया गया था. आरटीई अधिनियम के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, किसी भी छात्र को प्रारंभिक कक्षाओं में असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा, सभी छात्रों को पूरक परीक्षाओं में बैठने का अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक छात्र को शैक्षणिक रूप से प्रगति करने का मौका मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क