मलेशिया में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराए, 10 की मौत, देखिए वीडियो | Malaysia Royal… – भारत संपर्क

0
मलेशिया में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराए, 10 की मौत, देखिए वीडियो | Malaysia Royal… – भारत संपर्क

मलेशिया से आज यानि 23 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो विमान आपस में टकरा कर क्रैश हो गए. दरअसल रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए सैन्य रिहर्सल के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में हवा में टकरा गए.

हेलीकॉप्टरों के हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई. रॉयल मलेशियाई नौसेना (Royal Malaysian Navy) (टीएलडीएम) ने एक बयान में बताया कि यह घटना पेराक के लुमुट में टीएलडीएम स्टेडियम में फ्लाई-ओवर अभ्यास के दौरान मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे (स्थानीय समय) हुई.

दो विमान हुए क्रैश

टीएलडीएम ने हादसे के बाद जानकारी देते हुए बताया कि “सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई और लोगों की पहचान करने के लिए टीएलडीएम सैन्य अस्पताल भेज दिया गया. “मलेशिया में हेलीकॉप्टर की टक्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर हवा में दूसरे हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से से टकरा गया और दोनों तुरंत जमीन पर गिर रहे हैं. मलेशिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक फेनेक M502-6 और एक HOM M503-3 के बीच टक्कर हो गई.

कहां हुए विमान क्रैश

एक और रिपोर्ट के मुताबिक, फेनेक हेलीकॉप्टर में तीन सदस्यीय का दल था. जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर में सात सदस्यीय का दल मौजूद था. फेनेक हेलीकॉप्टर खेल परिसर में स्विमिंग पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि दूसरा हेलीकॉप्टर टीएलडीएम स्टेडियम की सीढ़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. टीएलडीएम ने आगे कहा कि रिहर्सल के दौरान विमानों के अचानक क्रैश होने की वजह का पता लगाने के लिए एक जांच निकाय का गठन किया जाएगा.

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, दोनों विमान टकराने से पहले सुबह 9:03 बजे (स्थानीय समय) के आसपास पदांग सितियावान से रवाना हुए, AW139 लुमुट बेस के स्टेडियम की सीढ़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि फेनेक बेस के स्पोर्ट्स के स्विमिंग पूल में गिर गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…