ताइवान में रातभर में कई बार हिली धरती, 6.3 तक पहुंची भूकंप की तीव्रता | Several… – भारत संपर्क

0
ताइवान में रातभर में कई बार हिली धरती, 6.3 तक पहुंची भूकंप की तीव्रता | Several… – भारत संपर्क
ताइवान में रातभर में कई बार हिली धरती, 6.3 तक पहुंची भूकंप की तीव्रता

ताइवान में भूकंप के झटके. (सांकेतिक)

ताइवान के पूर्वी काउंटी हुलिएन में सोमवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. यह जो देश में सोमवार को आए भूकंपों में सबसे शक्तिशाली था. ताइवान की राजधानी रात भर से लेकर मंगलवार तड़के तक भूकंप से प्रभावित हुई. केंद्रीय मौसम प्रशासन ने कहा कि सबसे मजबूत 6.3 तीव्रता का झटका पूर्वी हुलिएन में आया था.

केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, पहला तीव्र भूकंप 5.5 तीव्रता का आया. यह सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:08 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) आया. इसे राजधानी ताइपे में महसूस किया जा सकता है.

एक के बाद एक कई झटके

ताइपे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसके बाद देर रात 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार 12:00 बजे) एक के बाद एक दो तीव्र झटके महसूस किए गए. ताइपे के दान जिले में रहने वाले एक पर्यटक ओलिवियर बोनिफेसिओ ने बताया कि मुझे लगा कि मुझे चक्कर आ रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कमरे में कदम रखा और देखा कि इमारत हिल रही थी और मैंने डेस्क की चरमराहट सुनी. उन्होंने कहा, तब उन्हें एहसास हुआ कि यह एक और झटका था.

ये भी पढ़ें

6.3 तीव्रता का भूकंप

केंद्रीय मौसम प्रशासन ने कहा कि सुबह 2:26 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, इसके छह मिनट बाद 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहले 6.1, उसके बाद 6.0 रखा. हुलिएन क्षेत्र 3 अप्रैल को आए 7.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र था, जिससे भूस्खलन हुआ और पहाड़ी क्षेत्र के आसपास की सड़कें बंद हो गईं. साथ ही मुख्य हुलिएन शहर में इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं थी.

भूकंप में 17 लोगों की मौत

उस भूकंप में कम से कम 17 लोग मारे गए थे, नवीनतम शव 13 अप्रैल को एक खदान से मिला था. मंगलवार तड़के, हुलिएन के अग्निशमन विभाग ने कहा कि नए भूकंपों से किसी भी आपदा का निरीक्षण करने के लिए टीमों को भेजा गया था. 2:54 बजे, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

भूकंप के बाद सैकड़ों झटके

ताइवान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं क्योंकि यह दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. 3 अप्रैल के भूकंप के बाद सैकड़ों झटके आए, जिससे हुलिएन के आसपास चट्टानें गिरीं. 1999 के बाद से यह ताइवान में सबसे गंभीर भूकंप था, जब द्वीप पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. तब मरने वालों की संख्या कहीं अधिक थी, द्वीप के इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में 2,400 लोग मारे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…