क्या चुनाव के बाद शेयर बाजार में आएगी भारी गिरावट, अमेरिकन…- भारत संपर्क

0
क्या चुनाव के बाद शेयर बाजार में आएगी भारी गिरावट, अमेरिकन…- भारत संपर्क
क्या चुनाव के बाद शेयर बाजार में आएगी भारी गिरावट, अमेरिकन एजेंसी ने की बड़ी भविष्यवाणी

अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि चुनाव के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है.

भारतीय शेयर बाजार में बीते एक बरस से जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ है. जहां सेंसेक्स में 23 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी एक साल में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल ले चुका है. मौजूदा साल में सत्तारूढ़ दल की ओर से 400 पार के नारे ने शेयर बाजार को और भी ज्यादा बल दिया है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकन एजेंसी ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

इस एजेंसी का अनुमान है कि भारत में लोकसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है. एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब शेयर बाजार ने नए साल में एंट्री ली थी तो पिछले साल की तेजी की वजह से बाजार काफी हैविवेट था. ऐसे में शेयर बाजार में करेक्शन ड्यू काफी समय से है. आइए आपको भी बताते हैं कि अमेरिकन एजेंसी ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर किस तरह की भविष्यवाणी की है.

शेयर बाजार में आ सकती है गिरावट

अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. फर्म का मानना है कि प्री इलेक्शन यूरोफिया काफी बढ़ा हुआ है. जहां सत्ताधारी गठबंधन पहले से ही निरंतरता के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने के नारे लगा रहा है. बर्नस्टीन के एनालिस्ट वेणुगोपाल गैरे और निखिल अरेला ने रिपोर्ट में कहा कि उम्मीदें काफी ऊंची हैं. अगर लोकसभा चुनाव के नतीजे या यूं कहें नंबर साल 2019 की की तरह ही या फिए एक नंबर भी कम रहता है तो शॉर्ट टर्म नेगेटिव रिस्पांस देखने को मिल सकता है. दोनों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमारा मानना है कि चुनाव के बाद मुनाफावसूली वैसे भी आ रही है, और चुनाव परिणाम केवल एक ट्रिगर के रूप में काम करेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में सीटों की परवाह किए बिना मैन्युफैक्चरिंग और कैपिटल एक्सपेंडिचर शेयर बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर बना रहेगा.

ये भी पढ़ें

इलेक्शन से बाजार कनेक्शन

ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कुछ सर्वे में सत्तारूढ़ एनडीए को 411 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, और राज्य चुनावों में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लगभग सभी प्रमुख जनमत सर्वे के नतीजों को देखते हुए 390-400 सीटें आने की संभावना जताई जा रही हैं. बर्नस्टीन के एनालिस्ट ने कहा कि करेक्शन काफी जरूरी हो गया है. बाजार जो केवल गिरावट का कारण ढूंढ रहा हैं, वे ऐसे सेंटिमेंट पर ओवर रिएक्ट कर सकते हैं जिसका तर्कसंगत रूप से कोई मतलब नहीं हो सकता है. प्रत्यक्ष तौर पर, 300 सीटों का मतलब अभी भी सत्तारूढ़ दल को पूर्ण बहुमत मिलना होगा, और यह 2019 के जैसा ही होगा, जो वास्तव में, सत्ता की निरंतरता के साथ-साथ सत्ता की सीमा की निरंतरता भी है. फिर भी इसे वैसा नतीजा नहीं कहा जाएगा जिसकी उम्मीदें सभी लोग लगा रहे थे. ऐसे में बाजार के रिएक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है.

साल 2024 में भी इजाफा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे अंततः मौजूदा में तेजी या यूं कहें कि जोश के ठंडे होने की शुरूआत हो चली है. शेयर बाजार ने साल 2024 की शुरुआत रिकॉर्ड वैल्यूएशन पर की, खासकर स्मॉल और मिड-कैप सेक्टर में काफी तेजी देखी गई. जनवरी, फरवरी और मार्च में तेजी जारी रहने के बाद ऐसा लग रहा था कि वैल्यूएशन कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन इस महीने में फिर से तेजी आई है, स्मॉल कैप में 4 फीसदी और मिड-कैप में 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुकी है. हालांकि, बर्नस्टीन का मानना है कि आगे चलकर, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान, जो कि हालिया घोषणापत्र में बहुत अधिक है, जारी रहने की उम्मीद है. यह बेरोजगारी की स्थिति में सुधार लाने में भी मदद करेगा.

एक साल में कितना रिटर्न

बीते एक साल में शेयर बाजार से रिटर्न की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स बीते एक साल में 23 फीसदी तक का उछाल ले चुका है. जबकि निफ्टी में 26 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात बीते पांच साल की बात करें तो सेंसेक्स में 88 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 90 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात आज करें तो सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 73,751.22 अंकों पर कारोबार कर रहा है. 9 अप्रैल को सेंसेक्स 75124.28 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर रेंगने लगी चींटी, लोग बोले- भाई स्क्रीन पर लक्ष्मण रेखा खीच…| मुख्यमंत्री साय ने पीकू द वाटर गार्जियन मॉडल का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …| बुरहानपुर में हुई बाघ की मौत, 8 डॉक्टर्स की टीम ने किया पोस्टमार्टम – भारत संपर्क| भारत-पाकिस्तान के मैच में उतरेंगी ये 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स – भारत संपर्क| भारत 1600 सालों तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और इसमें अग्र समाज की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …