निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास चढ़ाई के दौरान पलटा ट्रेलर- भारत संपर्क

0

निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास चढ़ाई के दौरान पलटा ट्रेलर

कोरबा । जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सर्वमंगला मंदिर के पीछे निर्माणाधीन रेलवेे ब्रिज के पास चढ़ाई के दौरान सुबह एक कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 8369 फिसलते हुए पलट गई। चालक को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ हल्के वाहन आसपास से गुजर रहे थे, गनीमत ये रही कि कोई पलटते हुए भारी वाहन कि चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस स्थान पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस वजह से यहां हर दिन एक या दो ट्रेलर फंसे रहते हैं, अथवा हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क| UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…