निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास चढ़ाई के दौरान पलटा ट्रेलर- भारत संपर्क
निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास चढ़ाई के दौरान पलटा ट्रेलर
कोरबा । जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सर्वमंगला मंदिर के पीछे निर्माणाधीन रेलवेे ब्रिज के पास चढ़ाई के दौरान सुबह एक कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 8369 फिसलते हुए पलट गई। चालक को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ हल्के वाहन आसपास से गुजर रहे थे, गनीमत ये रही कि कोई पलटते हुए भारी वाहन कि चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस स्थान पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस वजह से यहां हर दिन एक या दो ट्रेलर फंसे रहते हैं, अथवा हादसे का शिकार हो जाते हैं।